- संविधान के किस भाग में तथा किन अनु०के तहत आपातकालीन शक्तियों का उल्लेेख किया गया है- भाग-18 अनु०352-360 के तहत
- भारत के आपात कालीन उपबंध किस देश से लिये गये है- जर्मनी के (बीमर संविधान-1833) से
- किस अनु० के तहत राष्ट्रपति राष्ट्रीय आपात घोषित कर सकता है- अनु०352
- राष्ट्रपति द्वारा आपात की उद्घोषणाकिन आधारों पर की जाती है ? - युद्ध, बाह्यआक्रमण, सशस्त्र विद्रोह
- किस संविध्ाान संशोधन द्वारा यह प्रावधान किया गया कि आपात की उद्घोषणा सम्पूर्ण भारत या उसके किसी भाग के सम्बंध में की जा सकती हैॅ ?- 42वे सविधान संशोधन 1976
- मूल संविधान में सशस्त्र विद्रोह के स्थान पर किस शब्द का प्रयोंग किया गया था ? - आंतरिक अशांति
- किस संविधान संशोधन द्वारा आतंरिक अशान्त के स्थान पर '' सशस्त्र विद्रोह'' शब्द का प्रयोग किया गया है- 44वे संविधान संशोधन 1978
- भारत में अब तक कितनी बार आपात की उद्घोषणा की जा चुकी है- 3 बार
- 1962 की आपात उद्घोषणा किस आधार पर तथा कब की गई थी ? - बाह्य आक्रमण चीन द्वारा होने पर
- प्रथम आपात काल की उद्घोषणा के समय भारत का राष्ट्रपति कौन था- डा०एस राधाकृष्णनन
- द्वितीय उद्घोषणा आपात काल की कब हुई और यह किस आधार पर की गयी- 3 दिसम्बर 1971 (पाकिस्तान के आक्रमण अर्थात बाहद्वय आक्रमण के आधार पर)
- दूसरी आपात काल की समय भारत के राष्ट्रपति कौन थे-डा० वी वी गिरि
- तीसरी आपात की उद्घोषणा कब और किस आधार पर की गयी- 25 जून 1975 में आन्तरिक अशान्ति
- तीसरी आपात की उद्घोषणा के समय क्या दूसरी आपात की उद्घोषणा प्रर्वतन में थी- हॉ
- तीसरी आपात की उद्घोषणा के समय भारत के राष्ट्रपति कौन थे- फखरूद्दीन अली अहमद
- राष्ट्रपति द्वारा आपात की उद्घोषणा के लिए मंत्रिमण्डल की लिखित सलाह को किस संविधान संशोधन द्वारा अनिवार्य बनाया गया- 44 वे संविधान संशोधन 1978
- आपात की उद्घोषणा कितने दिनों के भीतर संसद के दोनो सदनो द्वारा उसे अनुमोदित न किये जाने पर प्रर्वतन प्रभावी नही रहेगा- एक माह के अंदर
- यदि लोकसभा का विघटन हो चुका हो और आपात की उद्घोषणा राज्य सभा द्वारा अनुमोदित की जा चुकी हो तो लोकसभा के पुर्नगठन के बाद प्रथम बैठक के कितने दिनो के अंदर लोकसभा द्वारा उदघोषणा का प्रर्वतन हो जाना चाहिए - 30 दिनों के अंदर
- संसद द्वारा उद्घोषणा का अनुमोदन किस प्रकार के बहुमत से किया जाता है-सदन की कुल संख्या के बहुमत तथा उपस्थित और मतदान करने वाले सदस्यों के दो तिहाई बहुमत से
- संसद द्वारा एक बार अनुमोदित हो जाने पर उद्घोषणा कितने दिनतक लागू रहती है- 6 माह तक
- अनु० 352 के अधीन जारी आपात उद्घोषणा को अधिकतम कितने दिनों तक जारी रखा जा सकता है-6-6माह पर संसद के अनुमोदन से अनिश्चितकाल तक
- क्या राष्ट्रपति द्वारा उद्घोषणा को वापस लेने के लिए मंत्रिमंडल का लिखित परामर्श आवश्यक है- नहीं
- संसद के किस सदन द्वारा अपने साधारण बहुमत से आपात उद्घोषणा को वापस लेने का संकल्प पारित कर देने पर राष्ट्रपति उदघोषणा को वापस लेने के लिए बाध्य होता है- लोकसभा द्वारा
- राज्यों में संवैधानिक तंत्र विफल हो जाने पर किस अनु० के तहत राष्ट्रपति श्ाासन लगता है- अनु०356
- अगर किसी राज्य मे अनु० 356 के तहत राष्ट्रपति शासन है तो संसद को किस अनु० के तहत यह शक्ति प्राप्त हो जाती है वह ''राज्य सूची'' में कानून बना सकता है- अनु० 353 के तहत तथा 359 के तहत ।
- राजस्व वितरण सम्बन्धी उपबंधो में आपात के दौरान परिवर्तन करनेका अधिकार किसे प्राप्त किया है- राष्ट्रपति
- आपातकाल के लागू होने पर मूलअधिकारों पर पड़ने वाला प्रभाव संविधान के किस अनु० के तहत दिया है- अनु०358 तथा अनु० 359
- अनु० 358 के अनुसार आपात काल लागू होने पर मूल अधिकारों पर क्या प्रभाव पडता है- अनु० 19 के तहत प्रदान किया गया ''स्वतंत्रता के अधिकार '' का निलम्बन हो जाता है।
- किन आधारों पर घोषित आपात काल के दौरान अनु० 19 द्वारा प्रदान किया गया ''स्वतंत्रता का अधिकार'' निलम्बित हो जाता है- युद्ध या बाह्य आक्रमण के आधार पर
- किस आधार पर आपात की उद्घोषणा होने पर अन1० 19 द्वारा प्राप्त मूल अधिकार का निलम्बन नहीं होता है- सशस्त्र विद्रोह( 44 वे संविधान संशोधन 1978)
- किस अनु० के तहत राष्ट्रपति को यह शक्ति दी गई है कि वह आपात के दौरान भाग-3 द्वारा प्रदत मूुल अधिकारेां को लागू कराने के अधिकार को निलम्बित कर सकता है- अनु० 359
- अनु०359 के तहत राष्ट्रपति किन अनु० द्वारा प्रदत मूल अधिकार को निलम्बित नहीं कर सकता है- अनु० 20 तथा अनु० 21(44 वे संविधान संशोधन 1978)
- आपातकाल के दौरान लोकसभा का कार्यकाल एक बार में एक वर्ष तक बढ़ाने का अधिकार किसे है- संसद को (अनु० 83के अनुसार)
- राज्यों में राष्ट्रपति शासन की उद्घोषणा किस अनु० के तहत दी जाती है- अनु० 356(क)
- अनु० 356 के तहत जारी उद्घोषणा का संसद के दोनो सदनों द्वारा कितने दिनों के भीतर अनुमोदन आवश्यक है- दो माह के भीतर
- अनु०356 के तहत जारी उद्घोषणा किस प्रकार के बहुमत से अनुमोदित की जाती है- उपस्थित और मतदान करने वाले सदस्यो के बहुमत से मतलब साधारण बहुमत से
- संसद द्वारा एक बार अनुमोदित हो जाने पर राष्ट्रपति शासन की उद्घोषणा कितने दिन तक लागू रह सकती है- 6 माह तक
- किसी राज्य में राष्ट्रपति शासन अधिकतम कितने दिन तक लागू किया जा सकता है- 3 साल तक
- वित्तीय आपात के बारे में प्रावधान किस अनु० के तहत किया गया है- अनु० 360
- वित्तीय अापात की उद्घोषणा कितन समय तक बिना अनुमाेदन के प्रर्वतन में रह सकती है-दो माह तक
- अब तक कितनी बार वित्तीय आपात की उद्घोषणा हो चुकी है- एक बार भी नहीं
- यदि वित्तीय आपात की उदघोषणा को संसद द्वारा दो माह के पूर्व साधारण बहुमत से अनुमोदित कर दिया जाता है तो वह कितने समय तक प्रर्वतन में बनी रहेगी- अनिश्चितकाल तक
QUESTION BASED ON EMERGENCY PROVISIONS [SSC, CDS, NDA, PCS ]
Reviewed by TEAM 1
on
March 31, 2015
Rating:
No comments: