Recent Post

सामान्‍य विज्ञान प्रश्‍नोत्‍तरी

1- विद्युत धारा मापा जाता है- आमीटर से 
2- अदिश राशियां है- कार्य, उर्जा, ताप, समय, चाल 
3- सदिश राशियां है- त्‍वरण, बल, विस्‍थापन, संवेग
4- सबसे अधिक तथा सबसे कम तरंगदैर्घ्‍य होता है- लाल तथा बैंगनी
5- सर्वाधिक प्रत्‍यास्‍थ पदार्थ है- स्‍टील 
6- सबसे कठोर धातु है- प्‍लेटिनम 
7- परमाणु के नाभिक में होता है- प्रोटान तथा न्‍यूट्रान 
8- शुष्‍क बर्फ होता है- ठोस कार्बन डाई आक्‍साइड 
9- बर्तनों में कलई के लिये उपयोग होता है- अमोनियम क्‍लोराइड 
10- पटाखों में हरा रंग होता है- बेरियम के कारण
11- नन-स्‍टीक बर्तनों मे परत बने होते है- टेफ्लान 
12- वायुमंडल में नही पाये जाने वाला अक्रिय गैस है- रेडान 
13- गुब्‍बारों में उपयोग होता है- हीलियम गैस का 
14- फोटोग्राफी में उपयोग होता है- सिल्‍वर ब्रोमाइड का 
15- जल की अस्‍थायी कठोरता का कारण है- कैल्‍शियम एवं मैग्‍नीशियम के बाइकार्बोनेट क्‍लोराइड द्वारा 
16- लोहे की जंग से बचाने के लिए चढ़ाई जाने वाली परत बनी होती है- जिंक से 
17- विद्युत का सर्वाधिक सुचालक होता है- चॉंदी का 
18- कृत्रिम वर्षा के लिए प्रयोग में लाया जाता है- सिल्‍वर आयोडाइड का 
19- हड्डियों और दांतों मे उपस्‍थित रहता है- कैल्‍शियम फॉस्‍फेट का 
20- सोल्‍डर (टांका) मिश्रण है- सीसा एवं टिन का 
21- शुद्धतम सोना की श्‍ाुद्धता होती है- 24 कैरेट 
22- क्‍वार्टज में होता है- सिलिकॉन और अॉक्‍सीजन का 
23- लोहे का सबसे शुद्धतम रूप है- पिटवा लोहे का 
24- सबसे कठोर पदार्थ है- हीरा 
25- प्राकृतिक रबर बहुलक होता है- आइसोप्रीन का 
26- सबसे उत्‍त्‍म कोटि का काेयला होता है- एंथ्रासाइट कोयला 
27- मानव द्वारा संशलिष्‍ठ पहला रेशा कौन था- नायलॉन 
28- कॉसा मिश्रधातु है- तांबा और टिन का 
29- सबसे हल्‍की धातु है- लीथियम 
30- 1 पीको सेकेंड बराबर होता है- 10 की पावर माइनस बारह सेकेंड 
31- फलों को पकाने के लिये प्रयोग किया जाता है- एसीटलीन 
32- लोहे को इस्‍पात में बदलने के लिए मिलाया जाता है- निकेल धातु 
33- विटामिन की खोज किसने की- फंक ने (1911 में) 
34- बच्‍चों का मानसिक एवं शारीरिक विकास अवरूद्ध हो जाता है- थायरॉक्‍सिन की कमी से 
35- रक्‍तचाप मापने वाला यंत्र है- स्‍फिग्‍नोमीटर 
36- मनुष्‍य नहीं सुन सकता है- पराश्रव्‍य तरंगे
37- श्‍वेत रक्‍त का औसत जीवन काल होता है- 1-4 दिन 
38- वायुमंडल में नाइट्रोजन की कितनी प्रतिशतता होती है- 78 प्रतिशत 
39- कैमरा, दूरबीन के लेंस, विद्युत वाल्‍व तथा धुप चश्‍मा में प्रयोग किया जाता है-फिल्‍िान्‍ट कांच का 
40- पारा , तॉबा तथाा ऐल्‍यूमिनियम के प्रमुख अयस्‍क है- क्रमश: सिनेबार, क्‍यूप्राइट तथा बॉक्‍साइट 
सामान्‍य विज्ञान प्रश्‍नोत्‍तरी सामान्‍य विज्ञान प्रश्‍नोत्‍तरी Reviewed by TEAM 1 on October 03, 2016 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.