Recent Post

UPSSSC JA/STENO INTERVIEW

यूपीएसएसएससी  के माध्‍यम से सम्‍पन्‍न होने वाली परीक्षाओं में से जूनियर एसिसटेंट और स्‍टैनोग्राफर की परीक्षाए भी आती है। इनमें साक्षात्‍कार के 25 अंक निर्धारित किये गए है। इस पर अधिक जानकरी इससे संबधित पहली पोस्‍ट पर दी जा चुकी है। 
साक्षाात्‍कार से संबंधित पहली पोस्‍ट पढ़ने के लिये नीचे दिये गये लिंक पर क्‍लिक करे-


आज जिनका साक्षात्‍कार किया जा रहा है उनकी पृष्‍ठभूमि विज्ञान से है। एक नजर मेंं उनका परिचय 

नाम- अभिलाष कुमार 
पिता - श्री ओप्रकाश
माता- श्रीमती प्राची 
मूल जनपद- इलाहाबाद 
चयनित पद- स्‍टेनोग्राफर 
रूचिया- पर्यटन, इंटरनेट सर्फिंग, नए मित्र बनाना 
शैक्षणिक योग्‍यता - हाईस्‍कूल (2008) 70 प्रतिशत 
                            इंटरमीडिएट (2010) 75 प्रतिशत 
                            बीएससी (भौतिक, रसायन, गणित) 2013, 63 प्रतिशत 

साक्षात्‍कार पैनल में कुल तीन सदस्‍य है। जिसमें तीनो सदस्‍य पुरूष है। हेड पैनलिस्‍ट का नाम श्री राज्‍यवर्धन है। 


प्रश्‍न 1- आप का रोल नंबर क्‍या है?

प्रश्‍न 2- इंटरमीडिए में आपके विषय क्‍या थे?
 
प्रश्‍न 3- सीसीसी का पूरा नाम क्‍या है?

प्रश्‍न 4- आपने विभागो की वरीयता मे प्रथम तीन स्‍थान किन विभागों को दिया है और क्‍यों?

प्रश्‍न 5- अरूणाचल प्रदेश के वर्तमान मुख्‍यमंत्री का क्‍या नाम है?

प्रश्‍न 6- पृष्‍ठ तनाव क्‍या है?

प्रश्‍न 7- सेमीकंडक्‍टर क्‍या है और इसका क्‍या काम होता है?

प्रश्‍न 8- उत्‍तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी चार हेल्‍पलाइन नंबरो को बता दीजिये?

प्रश्‍न 9- राज्‍य का सबसे बडा पुलिस अधिकारी कौन होता है?

प्रश्‍न 10- उत्‍तर प्रदेश का राजकीय पुष्‍प का क्‍या नाम है?



         श्रीमान अभिलाष जी ने लगभग सभी प्रश्‍नों का जवाब दिया और उन्‍हे अच्‍छे परिणाम की उम्‍म्‍ाीद है। 
अन्‍य पोस्‍ट को पढ़ने के लिये होमपेज पर क्‍लिक करे-  click here 
 
 
UPSSSC JA/STENO INTERVIEW UPSSSC JA/STENO INTERVIEW Reviewed by TEAM 1 on October 03, 2016 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.