Recent Post

Current affairs part -2

👍फिल्म अभिनेता मनोज कुमार वर्ष 2015 के दादा साहेब फाल्के पुरस्कार के लिए चयनित 
दादा साहेब फाल्के पुरस्कार पाने वाले मनोज कुमार 47वें व्यक्ति हैं. वर्ष 2014 में यह सम्मान शशि कपूर को दिया गया|
👍राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस 
राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस 4 मार्च 2016 को पूरे देश में मनाया गया. यह दिवस प्रतिवर्ष कार्यस्थलों पर सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है|
👍भेल ने कर्नाटक में 700 मेगावाट की सुपरक्रिटिकल थर्मल इकाई शुरु की 
भेल ने इस इकाई के लिए कर्नाटक पॉवर कार्पोरेशन लिमिटेड द्वारा दिया ऑर्डर अंतरराष्टीय स्तर की बोली प्रतिस्पर्धा में हासिल किया|
👍न्यूयार्क के ग्राउंड जीरो पर विश्व के सबसे महंगे रेलवे स्टेशन का शुभारम्भ 
न्यूयार्क, अमेरिका में 3 मार्च 2016 को विश्व के सबसे महंगे रेलवे स्टेशन का शुभारम्भ किया गया|
👍प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सेतु भारतम परियोजना का शुभारंभ किया 
सेतु भारतम परियोजना का उद्देश्य वर्ष 2019 तक सभी राष्ट्रीय राजमार्गों को रेलवे क्रासिंग से मुक्त करना है|
👍मध्य प्रदेश का उच्च शिक्षा गुणवत्ता सुधार योजना हेतु विश्व बैंक के साथ 300 मिलियन डॉलर का समझौता 
इस समझौते पर भारत की ओर से आर्थिक मामले विभाग के संयुक्त सचिव राजकुमार तथा विश्व बैंक की ओर से कंट्री निदेशक विश्व बैंक (भारत) ओनोरुल ने हस्ताक्षर किए|
👍पूर्व लोकसभा स्पीकर पी ए संगमा का निधन 
संगमा 1996 से 1998 के दौरान लोकसभा के अध्यक्ष रहे एवं 1988 से 1990 तक मेघालय के मुख्यमंत्री भी रहे. उन्होंने वर्ष 2012 में राष्ट्रपति चुनाव में प्रणब मुखर्जी के खिलाफ चुनाव लड़ा था|
👍दिल्ली एचपीवी वैक्सीन लांच करने वाला पहला राज्य बना 
एचपीवी वैक्सीन लोगों को लगभग 150 प्रकार के एचपीवी एस (HPVs), जिनमें से कुछ गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर (सर्वीकल कैंसर) का कारण बन सकते हैं, से बचाता है|
👍मृगांक परांजपे एमसीएक्स के एमडी और सीईओ नियुक्त 
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड (एमसीएक्स), ने 29 फ़रवरी 2016 को मृगांक परांजपे को प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया|
👍कवि, सांसद पवन दीवान का निधन 
वे विधायक एवं मंत्री पद पर रहे. इसके अतिरिक्त वे सांसद पद के लिए भी दो बार चुने गए. उनकी कविताओं में छत्तीसगढ़ की संस्कृति, दीन-दलितों की पीड़ा और शोषण के विरुद्ध आक्रोश झलकता है|

Admin:-Anurag Singh

Current affairs part -2 Current affairs part -2 Reviewed by TEAM 1 on March 10, 2016 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.