👉श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने अरविंद डी सिल्वा की अध्यक्षता में राष्ट्रीय क्रिकेट चयन समिति का गठन किया
समिति के अन्य सदस्यों में श्रीलंका के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा, रोमेश कालूवितराना, पूर्व आफ स्पिनर रंजीत मदुरासिंघे और ललित कालूपेरुमा शामिल हैं.
👉पहली रायसीना वार्ता नई दिल्ली में आयोजित
इस वार्ता में 40 देशों के 450 प्रतिभागियों ने भाग लिया. इस वार्ता का मुख्य विषय-एशियाः क्षेत्रीय और वैश्विक कनेक्टिविटी था.
👉पटना पाइरेट्स ने स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी लीग के तीसरे संस्करण का खिताब जीता
पुनेरी पल्टन ने बंगाल वारियर्स को 31-27 से हराकर तीसरा स्थान प्राप्त किया. पुणे को 30 लाख रुपए और बंगाल को 20 लाख रुपए की राशि प्रदान की गई.
👉अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पूरे विश्व में मनाया गया
8 मार्च 2016 को #समता के लिए शपथ (#PledgeForParity) के साथ अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया.
👉शोधकर्ताओं ने पश्चिमी घाट में सांप की नई 'ब्लैक शिल्डटेल' प्रजाति की खोज की इस सर्प का नाम भारतीय सर्प विज्ञान संस्था के संस्थापक नीलम कुमार खैरे के नाम पर रखा गया.
👉महिला उद्यमियों को प्रोत्साहन हेतु महिला ई-हाट आरंभ किया गया
इस ऑनलाइन प्लेटफार्म का उद्देश्य छोटे महिला कारोबारीयों और कामगारों को सशक्त बनाना है तथा उन्हें एक प्लेटफ़ॉर्म प्रदान करना है.
👉तमिल व मलयालम फिल्मों के प्रख्यात अभिनेता कलाभवन मणि का निधन कलाभवन मणि ने मलयालम, तमिल और तेलुगु भाषाओं की 200 से अधिक फिल्मों में काम किया था.
👉अमृता पटेल महिंद्रा समृद्धि कृषि शिरोमणि सम्मान से पुरस्कृत
वर्ष 2011 में आरंभ किया गया महिन्द्रा समृद्धि इंडिया एग्री पुरस्कार कृषि के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान और किसानों के हितों के लिए किये गये कार्यों के कारण दिया जाता है. अमृता पटेल ने विश्व के सबसे बड़े विकास कार्यक्रम, ऑपरेशन फ्लड, में महत्वपूर्ण योगदान दिया.
👉गोल्फर एडम स्कॉट ने वर्ष 2016 की डब्ल्यूजीसी कैडिलैक चैम्पियनशिप जीती ।यह स्कॉट की लगातार दूसरी पीजीए टूर जीत है, इससे पहले उन्होंने फरवरी 2016 में होंडा क्लासिक ट्रॉफी जीती. वर्ष 2013 में उन्होंने मास्टर्स टूर्नामेंट जीता जो उनकी सबसे बड़ी जीत थी, यह किसी ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी द्वारा 77 वर्षों में जीता गया खिताब था.
👉मारिया शारापोवा नशीली दवाओं के परीक्षण में असफल रहने के बाद प्रावधिक रूप से निलंबित अन्तरराष्ट्रीय टेनिस फेडरेशन ने कहा कि पांच बार की ग्रैंड स्लैम विजेता शारापोवा को 12 मार्च 2016 से अगले आदेश तक निलंबित किया गया.
👉भारत ने छ्ठी बार एशिया क्रिकेट कप जीता
इससे पहले भारत ने 1984, 1988, 1990, 1995 और 2010 में यह खिताब जीता था. इसके अलावा भारत 1997, 2004 और 2008 में उपविजेता रहा.
No comments: