Recent Post

Current Affairs part-3

👍रिबॉक ने कंगना को ब्राण्ड एम्बेसडर नियुक्त किया 
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस, 8 मार्च 2016 को रिबॉक ने बॉलीवुड अदाकारा कंगना रनौत को ब्राण्ड एंबेसडर बनाया|

👍केंद्रीय मंत्रिमंडल ‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’ को मंजूरी प्रदान की 
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गरीब परिवार की महिला सदस्यों को मुफ्त रसोई गैस दिये जाने का प्रावधान है|

👍छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने बजट 2016-17 प्रस्तुत किया 
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने 9 मार्च 2016 को विधानसभा में वार्षिक राज्य बजट 2016-17 प्रस्तुत किया. प्रस्तुत बजट में कृषि, इंफ्रास्ट्रक्चर, और सामाजिक क्षेत्र पर ध्यान केन्द्रित किया गया है|

👍यूएनएफपीए एवं यूनिसेफ ने बाल विवाह रोकने हेतु नई पहल की घोषणा की 
इस नई पहल को ‘यूएनएफपीए-यूनिसेफ ग्लोबल प्रोग्राम टू ऐक्सेलरेट एक्शन टू एंड चाइल्ड मैरिज’ नाम दिया गया है|

👍कैपिटल लोकल एरिया बैंक, रिजर्व बैंक से लघु वित्त बैंक का लाइसेंस प्राप्त करने वाला पहला बैंक बना 
कैपिटल लोकल एरिया बैंक सीएलएबीएल की कुल वैल्यू 31 दिसंबर, 2015 तक 116.68 करोड़ रुपये थी और 31 मार्च 2016 तक इसके 126 करोड़ रुपये तक पहुंचने का अनुमान है. आरबीआई के अनुसार लघु वित्त बैंक के परिचालन के लिए न्यूनतम 100 करोड़ रुपये का नेटवर्थ होना आवश्यक है|

👍लोकसभा ने शत्रु संपत्ति संशोधन अधिनियम 2016 पारित किया 
शत्रु संपत्ति अधिनियम को भारत सरकार ने 1968 में लागू किया था, जिसके अंतर्गत अभिरक्षण में शत्रु संपत्ति को रखने की सुविधा प्रदान की गई थी. इससे पहले राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 7 जनवरी 2016 को शत्रु संपत्ति (संशोधन और विधिमान्यकरण) अध्यादेश, 2016 लागू किया था|

👍केंद्र सरकार ने कॉनकोर की 5% हिस्सेदारी बेचने की घोषणा की 
कॉनकोर की 5% हिस्सेदारी की बिक्री ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के जरिए होगी|

👍इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने अवैध खनन पर रोक लगाने हेतु उप्र सरकार को निर्देश दिए 
उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा की खंड पीठ ने अवैध खनन के मामले में दायर याचिका पर तत्काल संज्ञान लिया|

👍मध्य प्रदेश में विधवा विवाह भी मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में शामिल 
विधवाओं के विवाह को बढ़ावा देने के लिए यह घोषणा भोपाल में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर की गयी|

👍बजाज पावर और भारतीय रेलवे के मध्य समझौते पर हस्ताक्षर 
ललितपुर-उदयपुरा रेल खंड के विद्युतीकरण के लिए रेलवे के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए. रेलवे ग्राहक वित्त पोषण योजना के तहत विद्युतीकरण के काम को एक साल में पूरा करेगा|

👍एनसीसी लड़कियों के पहले एवरेस्ट अभियान को झंडी दिखाकर रवाना किया गया 
एनसीसी के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल ए. चक्रवर्ती ने वर्ष 2014 में एनसीसी लड़कियों के पहले अभियान दल को माउंट एवरेस्ट पर भेजने का प्रस्ताव किया था|

👍केंद्र सरकार ने शिकारी पक्षियों के संरक्षण संबंधी सहमति ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए 
केंद्र सरकार ने अफ्रीका तथा यूरेशिया की शिकारी पक्षियों के संरक्षण के लिए शिकारी पक्षी सहमति ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया|

👍ब्राज़िलियन संगीतकार नाना वास्कोनसेलोस का निधन 
ब्राजील के यह संगीतकार 1970 और 1980 के दशक में उत्साही जैज़ और वर्ल्ड म्यूजिक में विस्तृत रेंज और प्रमुख भूमिका के लिए जाने जाते थे|

👍सीए मीडिया ने विवेक जैन को डिजिटल बिज़नेस का मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया 
इससे पहले विवेक जैन रिलायंस जियो में अधिकारी पद पर कार्यरत थे. उन्होंने ऑस्टिन स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्सास से एमबीए किया एवं इलेनॉइस इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी से इलेक्ट्रिकल एंड कंप्यूटर इंजीनियरिंग में स्नातकोतर डिग्री हासिल की|

Thanks

Current Affairs part-3 Current Affairs part-3 Reviewed by TEAM 1 on March 11, 2016 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.