#CURRENT AFFAIRS
(1) राष्ट्रिय रुर्बन मिशन:-यह योजना 21 फरवरी , 2016 को छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के कुरुभत नामक स्थान से श्यामाँ प्रसाद मुखर्जी और राष्ट्रीय रुर्बन मिशन का आरंभ किया गया । रुर्बन मिशन "ग्रामीण आत्मा और शहरी सुविधाओं " से युक्त कलस्टर आधारित विकास करने में सक्षम होगा। यह योजना पूर्ववर्ती "pura" मिशन (ग्रामीण क्षेत्रो में शहरी सुविधाये) का स्थान लिया। यह योजना स्मार्ट गाँवो का निर्माण करके स्मार्ट शहरो की पहल की पूरक बनेगी। इस योजना के तहत अगले 3 वर्षो में 5100 करोड़ रूपये का निवेश आकर्षित किया जायेगा जिससे 300 ग्रामीण क्लस्टर विकसित किये जायेंगे।
(2)प्रोजेक्ट सनराइज :-केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री J P NADDA ने 6 फरवरी , 2016 को को पूर्वोत्तर के 8 राज्यो में नशे के लिए इंजेक्शन का प्रयोग करने वाले युवाओ को एड्स से बचाव के लिए "प्रोजेक्ट सनराइज" का शुभारम्भ किया गया।
(3)प्रधानमंत्री फसल बिमा योजना:-pm नरेंद्र मोदी ने 18 फरवरी , 2016 को मध्यप्रदेश के शिहोर जिले के शेरपुर गाँव में आयोजित किसान मेला में "प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना"की शुरुआत की गयी।
(4)राष्ट्रिय जैविक खेती अनुसन्धान संस्थान :-इसकी स्थापना सिक्किम की राजधानी गंगटोक में की जायेगी।
(5) केरल : (a) प्रेसिडेंट श्री प्रणब मुखर्जी ने केरल को देश का पहला डिजिटल राज्य घोषित किया है। केरल की 60 % आबादी इंटरनेट का यूज़ करती है
(b)केरल के कोझिकोड में देश का पहला समानता कंवर्जेस सेंटर पार्क कस 27 फेब्रुअरी , 2016 को उदघाटन किया गया। यह पार्क राज्य के सामाजिक न्याय मंत्रालय की पहल है।
(C) प्रेसिडेंट प्रणब मुखर्जी ने केरल के कोच्ची से 50 किलोमीटर दूर सबसे पुराने बंदरगाह शहर कोडुंगलूर में देश की सबसे बड़ी संरक्षण परियोजना "मुजिरिस विरासत " और केरल की पहली हरित परियोजना का शुभारम्भ किया गया।
(6) देश की पहली रेल यूनिवर्सिटी गुजरात के बड़ोदरा में की जायेगी। इसकी घोषणा रेल बजट 2016 में की गयी।
(7)स्वच्छ पर्यटन एप्प: यह एप्प पर्यटन स्थलो की सफाई के लिए केंद्रीय पर्यटन मंत्री श्री महेश शर्मा ने 22 फेब्रुअरी , 2016 को जारी किया गया।
(8)देश का पहला एविवेशन यानी विमानन पार्क की स्थापना गुजरात में स्थापित किया जायेगा।
(9) देश में पहली बार सोने की खदान की नीलामी की गयी । यह खदान छत्तीशगढ़ में है। इसे वेदांता लिमिटेड ने ख़रीदा है।
(10)कलिखो पुल अरुणाचल प्रदेश के 9th चीफ मिनिस्टर है। उनको राज्यपाल पि राजखोवा ने पद एवम् गोपनीयता की शपथ दिलाई।
Like our facebook page:-clic khere
No comments: