Hello everyone , this time we are going to share very important topic. Its name is mountain. We analysis many competitive exam paper and find two or three question of this topic.
पर्वत:- पर्वत या पहाड़ पृथ्वी की भू-सतह पर प्राकृतिक रूप से ऊँचा उठा हुआ हिस्सा होता है, जो ज्यादातर आकस्मिक तरीके से उभरा होता है और पहाड़ी से बड़ा होता है।
संरचना के आधार पर पर्वत को निम्नलिखित 4 भागो में बाटा गया है
(1)मोड़दार पर्वत (floded mountain)- भू-सन्नति की परतदार चट्टानों में पर्शिविक संपीडन बल (compressive force) के द्वारा इनका निर्माण होता है। छिछले, लंबे, एवं संकरे सागर को भू-सन्नति कहा जाता है । हिमालय, अरकान, सुलेमान, हिंदुकाश, काराकोरम,आदि एशिया के folded mountain है। इनमे से हिमालय की सर्वाधिक उचाई है एवम् उसके बाद काराकोरम का स्थान आता है।
यूरोप में स्थित प्रमुख मोड़दार पर्वत-ककेकश, बाल्कन, आल्पस,पिरनिज आदि । इनमे से ककेकश के ऊंचाई सर्वाधिक है एवं दूसरा स्थान आलपस का है।
अफ्रीका में एटलस और उत्तरी अमेरिका में रॉकी एवं साउथ अमेरिका में एंडीज मोड़दार पर्वत है। ऑस्ट्रेलिया का ग्रेट डिवाइडिंग रेंज काफी पुराना मोड़दार पर्वत है। एंडीज की लम्बाई विश्व में सर्वाधिक है (लगभग 7000km) । मोड़दार पर्वतो का आकार चपतुल्य होता है एवं इनके चट्टानों में छिछले सागर में रहने वाले जीवो के जीवाश्म पाये जाते है।
(2) भ्रंशोत्थ पर्वत (block mountain)-
दो भ्रंश तलो के सहारे जब कोई भूखंड ऊपर उठ जाता है तो ब्लाक पर्वत का निर्माण होता है।
उदाहरण: भारत-नीलगिरि पर्वत
जर्मनी -होर्ज पर्वत एवम् ब्लैक फारेस्ट
पाकिस्तान-साल्ट रेंज।
कैलिफोर्निया का सियारा नेवदा प्रमुख ब्लाक पर्वत है।
(3)ज्वालामुखी पर्वत(volcanic mountain)-
इनका निर्माण जवालामुखी उदगार के फलस्वरूप निकले पदार्थो के जमाव से होता है।
विश्व का सबसे ऊँचा volcanic mountain चिली का एकंकगुआ (7021मीटर)। यह मृत जवालामुखी है।
(4)अवशिष्ट पर्वत(relict mountain)- जब पठार पर्वत या उच्च मैदान अपरदित होकर पर्वतो का रूप धारण कर लेते है तो इन्हें अवशिष्ट पर्वत कहा जाता है । भारत में अरावली, सतपुड़ा,विंध्य,पूर्वी घाट, पश्चिमी घाट,
यूरोप में यूराल आदि रेलिक्ट पर्वत की श्रेणियों में आते है। भारत का पश्चमी घाट वास्तविक पर्वत श्रेणी नहीं है। यह वास्तव में एक भ्रंश कगार है जिसका पश्चिमी भाग पश्चिम की ओर विस्थापित हो गया है।
Like our Facebook page:-👌click here
To see image of these mountains type its name on google search box.
Admin
No comments: