Recent Post

important minerals and rocks


      भूपर्पटी  के  खनिज

जिन पदार्थो से भूपर्पटी बनी  है उनहें चट्टान कहते हैं। चट्टान, खनिजों से बनती है और खनिज एक या एक से अधिक तत्‍वों के निश्‍चित अनुपात से मिलकर बनी होती है। है। चट्टाने ग्रेनाइट की तरह कठोर, मिटृटी की तरह मुलायम तथा बजरी की तरह बिखरी होती है। भूपर्पटी 2000 से भी अधिक खनिजो से बनी होती है जिनमें केवल 6 खनिजों की प्रधानता रहती है- प्फेल्‍सपार, क्‍वार्ट्ज,पाइराकसीन, एम्‍फीबोल,अभ्रक, ओलीबीन है। इनमें सर्वाधिक फेल्‍सपार (52.3%) , क्‍वार्टज (31.3%) है। इसे सिलिकेट समूह भी कहते है।

चट्टानों का वर्गीकरण (classification of rocks



(1)आग्‍नेय चट्टान [igneous rocks] ज्‍वालामूखी उद्गार के समय भू-गर्भ से निकलने वाला लावा ही धरातल पर जमकर ठण्‍डा हो जाता है और आग्‍नेय चट्टान के रुप में परिवर्तित हो जाता है। पृथ्‍वी की प्रारम्‍भिक भूपर्पटी का निर्माण आग्‍नेय चट्टान से हुआ है इसलिये सभी चट्टानोंका निमा्रण इसी से हुआ है।


आग्‍नेय चट्टान को दो भाग में वर्गीकृत किया जा सकता है- 


बाह्य आग्‍नेय चट्टान :- ये धरातल पर लावा के ठण्‍डें होने पर जमने से इनका निर्माण होता है। जैसे:- बेसाल्‍ट, भारत के दक्‍कन पठार की रेगुर या काली मिट्टी। इन्‍हें ज्‍वालामुखी चट्टान भी कहते है।


आंतरिक आग्‍नेय चट्टान:- इनकी रचना मैग्‍माके धरातलके नीचे जमने से होता है। इनहें पातालीय चट्टान भी कहते है। जैसे- ग्रेनाइट, डोलोराइट आदि


सिलिका की मात्रा  के आधार पर आग्‍नेय चट्टान  का वर्गीकरण:- 


अम्‍लीय चट्टान- इसमें बालू या सिलिका की मात्रा लगभग 65 % होती है। इनका रंग हल्‍का होता है। जैसे:- ग्रेनाइट, पिचस्‍टोंन आदि।


क्षारीय चट्टान- इसमें सिलिका या बालू की मात्रा लगभग 55 % होती है। इनका रंग गहरा,लोहा और मैग्‍नीशियम की मात्रा अधिकता हेाती है। उदाहरण- बेसाल्‍ट, ग्रोबो, डोलोराइट आदि।

(2) अवसादी चट्टान (sedimentary rocks):- इन चट्टानों की रचना अवसादों के जमाव से बनती हैं। इन्‍हे परतदार चट्टान भी कहते है तथा इन चट्टानों के बीच में जीवाश्‍म भी पाये जाते हैं।अवसादी चट्टाने छिद्रमय होती है।


लोयस वायुजनित अवसादी चट्टान है।
कांग्‍लोमेरेट भी अवसादी चट्टान है।


अवसादी चट्टानों को तीन भाग में वर्गीकृत कर सकते है-


निर्जीव अवसादी चट्टान:- बालू प्रधान- सेड स्‍टोन
                क्‍ले प्रधान- प्रवाल, लाइम स्‍टोन आदि ।
जैव अवसादी चट्टान- चूना प्रधान- खड़िया, जिप्‍सम, डोलोमाइट आदि।
                 कार्बन प्रधान:- कोयला, आयल शेल आदि।
रासायनिक क्रिया युक्‍त अवसादी चट्टान – सेंधा नमक, ऊलाइट, लोहा, स्‍टेगलमाइट आदि।

(3) रूपान्‍तरित चट्टान या कायान्‍तरित चट्टान- आग्‍नेय चट्टान तथा अवसादी चट्टान पर उच्‍च ताप एव दाब से ये कायान्‍तरित चट्टान में परिवर्तित हो जाती है।



आग्‍नेय चट्टान -------------------- रुपान्‍तरित चट्टान
ग्रेनाइट-----------नीस
बेसाल्‍ट---------एम्‍फीबोलाइट
बेसाल्‍ट------ सिस्‍ट


 अवसादी चट्टान-----------------रूपान्‍तरित चट्टान
क्‍ले एवं शैल-----स्‍लेट
चूना पत्‍थर-----संगमरमर
चाक एवं डोलोमाइट---------संगमरमर
बालू का पत्‍थर-----क्‍वार्टजाइट
कांग्‍लोमेरेट-----क्‍वार्टजाइट
बिट्युमिनस कोयला-----ग्रेफाइट,हीरा


कुछ रूपान्‍तरित चट्टानों का पुन: रुपान्‍तरण हो जाता है-
जैसे:-फाइलाइट का सिस्‍ट में रुपान्‍तरण
स्‍लेट का फाइलाइट में रुपान्‍तरण
ग्रैबो का सरपेंटन में रुपान्‍तरण
*यूरेनियम कायान्‍तरित  चट्टानों में पाया जाता है।









important minerals and rocks important minerals and rocks Reviewed by TEAM 1 on April 15, 2015 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.