Recent Post

GS ONELINER QUESTION

इस पोस्‍ट में इतिहास, भूगोल, कला, विज्ञान आदि विषयों के प्रश्‍न पोस्‍ट किये जा रहे है।

इससे संबंधित पूर्व पोस्‍ट को पढने के लिए क्‍लिक करे





  1. भारतीय संविधान के किस अनुच्‍छेद के अंतर्गत अनुसूचित जाति व जनजाति के सदस्‍यों का लोकसभा में आरक्षण प्रदान किया गया है- अनुच्‍छेद 330 
  2. प्रथम लोकसभा चुनाव में कितने राजनीतिक दलों को राष्‍ट्रीय दल का दर्जा दिया गया था- 14 दलों में 
  3. संसद द्वारा अापातकाल की घोषणा का अनुमोन कितनी अवधि के अंतराल में होना आवश्‍यक है- एक माह में 
  4. 1975 में तीसरे राष्‍ट्रीय आपातकाल की घोषणा करने वाले राष्‍ट्रपति कौन थे- फखरूद्दीन अली अहमद 
  5. संविधान के किस अनुच्‍छेद के अंतर्गत हिंदी को राजभाषा के रूप में दर्जा प्रदान किया गया है- 343(1) 
  6. किस संविधान संशोधन के द्वारा शिक्षा को राज्‍य सूची में हटाकर समवर्ती सूची में रखा गया- 42वें संशोधन 
  7. संघ एवं राज्‍यों के विधायी संबंधों का संचालन किन सूचियों के आधार पर किया जाता है- तीन सूचियों के  आधार पर 
  8. लोकसभा एवं विधानसभा के किसी चुनाव प्रत्‍याशी की जमानत राषि कब जब्‍त कर ली जाती है- जब कुल मतदान का 1/6 मत प्राप्‍त नहीं कर लेता है
  9. भारत के मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त की नियुक्‍ति कौन करता है- राष्‍ट्रपति 
  10. राज्‍य विधानमंडल के अनुमोदन के बिना राज्‍यपाल द्वारा जारी अध्‍यादेश कितनी अवधि के लिए लागू रहता है- 6 सप्‍ताह के लिये 
  11. टैरिलीन बनाई जाती है, टैट्राथैलिक अम्‍ल के साथ किस तत्‍व की प्रतिक्रिया से- इथिलीन ग्‍लइकोल की 
  12. गैसोहाल जो मोटर गाड़ियों में ईंधन के रूप में प्रयुक्‍त होता है किन तत्‍वां का मिश्रण होता है- पेट्रोल और ऐल्‍कोहल का 
  13. चीनी पर सांद्र सल्‍फ्यूरिक अम्‍ल्‍ डालने पर वह झुलस जाता है इस प्रक्रिया में चीन का क्‍या हो जाता है- निर्जलीकरण 
  14. वनस्‍पति तेल में वनस्‍पति घी बनाने में कौन-सी प्रक्रिया इस्‍तेमाल होती है- हाइड्रोजनीकरण 
  15. तत्‍वों के वर्गीकरण से संबंधित 'त्रिक' के नियम का प्रतिपादन किसने किया- डोबरेनर ने 
  16. बिना किसी बाहरी ऊष्‍मा के संपादित होने वाली दहन क्रिया को क्‍या कहते है- स्‍वत:दहन 
  17. सभभ्‍ अम्‍ल जल में घुलकर कौन-सा आयन का निर्माण करते है- एच पाजिटिव 
  18. किस किरण में बेधनक्षमता सर्वाधिक होती है- गामा रें में 
  19. सबसे पहले इलेक्‍ट्रान के आवेश का सफलतापूर्वक निर्धारण किया- मिलीकन ने 
  20. किसने सर्वप्रथम कहा था कि ''विश्‍व का प्रत्‍येक अत्‍यंत सूक्ष्‍म कणों से मिलकर बना है''- कणाद 
  21. बौद्ध ग्रंथ ललित विस्‍तार में कितनी लिपियों का उल्‍लेख किया गया- 64 लिपियों का 
  22. स्‍वतंत्रता प्राप्‍ति के समय भारत में आल इंडिया रेडियों के कितने केंद्र थे- 6 केंद्र 
  23. केंद्रीय फिल्‍म्‍ प्रमाणन बोर्ड का गठन कब किया गया था- जनवरी 1951 में 
  24. कर्नाटक संगीत के किस कलाकारों एवं रचनाकारों को त्रिमूर्ति के नाम से जाना जाता है- त्‍यागराज, श्‍यामा शास्‍त्री एवं मुतुस्‍वामी 
  25. वर्ल्‍ड वाइल्‍डलाइफ फंउ के प्रतीक चिंह् के रूप में किस पशु का उपयोग किया गया- अमरीकी हिरण का 
  26. पाण्‍डवानी नामक लोक नृत्‍य किस राज्‍य से है- मध्‍य प्रदेश 
  27. बडौदा के महाराज ने किस हिंदुसतानी संगीतज्ञ को 'अफताबे मुसिकी' के खिताब से विभूषित किया- उस्‍ताद बडे गुलाम अली को 
  28. प्रसिद्ध कवि रविंद्रनाथ टैगोर को गीतांजली के लिए किस वर्ष साहित्‍य का नोबेल प्राइज मिला था- 1913 
  29. अजंता एवं एलोरा गुफाए है- महाराष्‍ट्र में 
  30. राष्‍ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद की स्‍थाना कब की गयी- 1961 में  

    GS ONELINER QUESTION GS ONELINER QUESTION Reviewed by TEAM 1 on March 21, 2017 Rating: 5

    No comments:

    Powered by Blogger.