Recent Post

CURRENT AFFAIRS

  1. अर्थ आवर- यह 25 मार्च  2017 को मनाया गया। यह वर्ल्‍ड वाइड फंड फार नेचर द्वारा आयोजित किया गया। यह सर्वप्रथम सिडनी (आस्‍ट्रेलिया) में 2007 में आयोजित किया गया था। इसमें 1 घंटे के लिए 8:30 से 9:30 तक अनावाश्‍यक बिजली उपकरणो को बंद किया जाता है। 
  2. पवन हंस 2500 रूपये में दिल्‍ली दर्शन हेलीकाप्टर सवारी शुरू करेगी। 
  3. सीबीईसी का नया नाम बदलकर सीबीआईसी (केंद्रीय अप्रत्‍यक्ष कर और सीमा शुल्‍क बोर्ड) कर दिया गया है। 
  4. ह्यूस्‍टन में 'मेक इन इंडिया' सम्‍मेलन का आयोजन किया गया। यह एशिया सोसाइटी टेक्‍सास सेंटर द्वारा आयोजित किया गया था। इसका थीम- मेंक इन इंडिया- द इनसाइड स्‍टोरी है। 
  5. 51 साल बाद बीएसएफ में महिला कमांडेट के रूप तनुश्री पारिक को नियुक्‍त किया गया है। तनुश्री राजस्‍थान की रहने वाली है। 
  6. उस्‍मानिया विश्‍वविद्यालय 105वीं भारतीय विज्ञान कांग्रेस की मेजबानी करेगा। 
  7. विश्‍व रंगमंच दिवस 27 मार्च को मनाया गया। यह सर्वप्रथम 1961 में अंतराष्‍ट्रीय थियटर संसथान द्वारा शुरू किया गया था। 
  8. भारत घरेलू यातायात के मामले में जापान को पीछे छोडकर तीसरे स्‍थान पर पहुच गया है। प्रथम स्‍थान पर अमेरिका, द्वितीय स्‍थान पर चीन है। यह रिपोर्ट रवगेशन थिंक टैक सेंटर फार एश्‍ािया पैसिफिक एविएशन ने जारी की। 
  9. एचडीएफसी बैंक के सीईओ आदित्‍य विश्‍व के 30 बेस्‍ट सीईओ के सूची में 23 वें स्‍थान पर है। प्रथम स्‍थान मैरी बोरा। सत्‍यनंडेला को 5वां स्‍थान मिला तथा मार्क जुकरबर्ग को 30वां स्‍थान मिला। 
  10. जी-20 फ्रेमवर्क कार्य समूह की तीसरी बैठक वाराणसी में आयोजित होगी। 
  11. 2016 में मानव तस्‍करी में शीर्ष तीन राज्‍य- प्रथम स्‍थान पर पश्‍चिम बंगाल (3576 मामले) है। दूसरे स्‍थान पर राजस्‍थान (1422) है। तीसरे स्‍थान पर गुजरात (548) है। चौथे स्‍थान पर महाराष्‍ट्र (517) है। केंद्र शासित प्रदेशों में दिल्‍ली प्रथम स्‍थान है। 
  12. भारतीय नौसेना के लम्‍बी दूरी के समुद्री गश्‍ती विमान 'टीयू-145एम' को 29 वर्ष बाद राष्‍ट्र की सेवा से सेवानिवृत्‍ति किया जा रहा है। 
  13. बंगाल ने गोवा को 1-0 से हराकर 32वीं बार संतोष ट्राफी पर कब्‍जा कर लिया है। इसके पूर्व बंगाल ने 2011 में यह खिताब जीता था। यह फुटबाल से संबंधित ट्राफी है। 
  14. सेवेस्‍टन वेट्टल (फरारी) ने हैमिल्‍टन (मर्सिडीज) को हराकर अार्स्‍टेलियन ग्रांडपिक्‍स जीत लिया है। 
  15. आर अश्‍विन ने डेल स्‍टेन को पछाडकर टेस्‍ट मैच के एक सत्र में सर्वाधिक विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गये है। 
CURRENT AFFAIRS CURRENT AFFAIRS Reviewed by TEAM 1 on March 28, 2017 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.