Recent Post

SSC STENO SKILL TEST DICTATION 06 FOR HINDI MEDIUM

प्रिय पाठको आपका कंपटीशनगाइडर डाट काम पर पुन: स्‍वागत है। इस ब्‍लाग पर एसएससी स्‍टेनोग्राफर, यूपीएसएसएससी स्‍टेनोग्राफर, हाईकोर्ट स्‍टेनोग्राफर आदि परीक्षाओं के लिए डिक्‍टेशन प्रस्‍तुत किये जा रहे है। जिन्‍हें हिंदी में स्‍किल देना है उनके लिये ये ब्‍लाग अतिपयोगी है। इसलिए इसे डेली विजिट करते रहे। इस पोस्‍ट में डिक्‍टेशन संख्‍या 06 पोस्‍ट की जा रही है तथा उसका ट्रांसक्रिपशन भी दिया जा रहा है। पूर्व में प्रसतुत की गयी डिक्‍टेशन को सुनने व ट्रांसक्रिप्‍शन के लिए ब्‍लाग की नीचे की पोस्‍ट देखें। 


DICTATION 


        मेरे प्‍योर देशवासियों, जन लोकपाल पर हुई यह जीत लड़ाई की शुरूआत है। अगर इस पर संसद पीछे हटी तो जनता को फिर से खड़ा होना होगा क्‍योंकि संसद से बडी जनता की संसद है। जन लोकपाल पर जन संसद के आदेश पर दिल्‍ली की संसद ने फैसला किया हे। इस आंदोलन ने भरोसा दिलाया है कि हम भ्रष्‍टाचार मुक्‍त भारत का निर्माण कर पाएंगे और बाबा साहब अंबेउकर के संविधान पर अमल कर सकेंगे। जन लोकपला पर तीन मुद्दों का समाधान निकला है। शेष मुद्दों पर जीत मिलने तक हमें आवाज बुलंद रखनी होगी। तभी मेरा अनशन सही मायनों मे टूटेगा। यह लड़ाई परिवर्तन की है। यह लड़ाई की शरूआत भर है। जब तक पूरा परिवर्तन नहीं आ जाता तब तक हमें यह मशाल जलाएं रखनी होगी। अगली लड़ाई चुनाव सुधार के लिये होगी। यह राइट टू रिकॉल यानी उम्‍मीदवारों को वापस बुलाने के अधिकार की होगी। हमें लड़ाई के लिए तेयार रना होगा। संभव हे फिर जन संसद लगानी पड़े तो इसके लिए भी तैयार रहें यह गौरव की बात हें कि देश में इतना बड़ा आन्‍दोलन हुआ, जो अहिंसक रहा। यह दुनिया के लिए एक मिसाल है। आप लोगों ने टोपी पहन रखी है जिस पर लिखा है मैं अन्‍ना हूँ। अन्‍ना बनने के लिए कथनी और करनी एक करनी होगी। आपको शुद्ध आचरण, शुद्ध विचार, निष्‍कलंक जीवन, त्‍याग करना और अपमान सहना सीखने की जरूरत है। अमीर-गरीब के अंतर को खत्‍म करना हे। सत्‍ता मंत्रालयों में सिमट गयी है। हमें इसका विकेंद्रीकरकण करना है। ग्राम सभाओं को मजबूत करना होगा। ग्राम सभा को ताकत मिले, परियोजनाओं पर पेसा खर्च करने की। ग्राम सभा ग्राम पंचायत को हटा सके ऐसा परिवर्तन करना होगा। इस पर सोचना हे। मैं सभी लोगों खासकर युवाओं, जन लोकपाल तेयार करने वाले सिविल सोसायटी के सदस्‍यों, आंदोलन का साथ देने वाले सभी लोगों, स्‍वयंसेवियों, मीडिया और डाक्‍टरों की टीम का आभार व्‍यक्‍त करता हूं। 
       प्रख्‍यात समाजसेवी अन्‍ना हजारे ने कहा है कि 16 अगसत से भारत की आजादी की दूसरी लड़ाई शुय होगी। हम सब मिलकर इसे लड़ेंगे और देश को सोने की चिड़िया बनाएंगे। भ्रष्‍टाचार के खिलाफ उनका आंदोलन अहिंसात्‍मक होगा। लोकपाल बिल की लड़ाई के बाद वह सरकार द्वारा किसानों की भूमि के जबरन अधिग्रहण के खिलाफ आंदोलन करेंगे। अन्‍नाा शनिवार को हरियाणा के मेवाल जिले के रेवासन गांव में भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया के खिलाफ संयुक्‍त किसान मोर्चा के बैनर तले किसानों की महापंचायत को मोबाइल फोन के जरिए संबोधित कर रहे थे। अन्‍ना हजारे को इस महापंचायत में आना था, लेकिन गुड़गांव के एक अस्‍पताल में भर्ती होने के कारण वे नहीं पहंुचे1 कार्यक्रम स्‍थल पर उनके सहयोगी स्‍वामी अग्‍निवेश, डाक्‍टर किरन बेदी व योगेंद्र यादव पहुंचे। किसानो से मोबाइल फोन के जरिए अन्‍ना हजाने ने कहा कि मुल्‍क के हालात चिंताजनक है। सरकार लोकतंत्र का गला घोट रही है। उसने लो लाेकपाल बिल पेश किया है, वह धोखा है। इससे भ्रष्‍टाचार को और बढ़ावा मिलेगा। हमारा देश कृषि प्रधान देश्‍ा है, लेकिन यहां किसानों के हालात खराब है। उन्‍होंने कहा कि सरकार की मंशा उनके अनशन के प्रति ठीक नहीं है, लेकिन वह पीछे नहीं हटेंगे। जरूरत पड़ी तो वे जेल भरा आंदोलन भी शुरू करेंगे। 




       भ्रष्‍टाचार के खिलाफ निणा्रयक जंग शुरू हो चुकी है। हमारी लड़ाई किसी दल या नेता के खिलाफ नहीं है। हम सत्‍ता नहीं, व्‍यवस्‍था बदलना चाहते है। एक भ्रष्‍टाचार मुक्‍त भारत चाहते है। देश के लोगों की मांग हे कि भ्रष्‍टाचार के खिलाफ एक ऐसा मजबूत जन लोकपाल कानून लाया जाए, जिसके तहत जांच जल्‍दी पूरी हो, भ्रष्‍टाचारी जेल जाएं, उनकी संपत्‍ति जब्‍त हो और उन्‍हें नौकरी से निकाला जाए। क्‍या हम कुछ गलत मांग रहे है? दो महीने तक बातचीत का दोर चला। सरकार भ्रष्‍टाचार के खिलाफ छोटे कदम भी उठाने को तैयार नजर नहीं आती। सरकार की नीयत साफ नहीं है। अन्‍य दलों के नेताओं से भी हम लोग मिल चुके हैं। सब कुछ करके देख लिया, लेकिन सरकार इसे मानने के लिए तैयार नहीं है। मैं अपना अनशन तभी तोडूगां, जब जन लोकपाल बिल पास होगा। हमें धमकी दी जा रही थी कि हमें भी वैसे ही कुचल दिया जाएगा, जैसे बाबा रामदेव के शांतिपूण्‍ं्र आंदोलन को बर्बरता से कुचला गया था, लेकिन हम झुके नहीं, डरे नहीं। साथियों, भ्रष्‍टाचार के खिलाफ जंग में अगर हम इस बार चूक गये तो दूसरा मौका पता नहीं कब आयेगा? इस जंग में मैं अौर मेरे साथी हर तरह की कुर्बानी देने के लिए तेयार है। उन्‍होंने मुण्‍े गिरफ्तार किया तो देश भर में लाखों अन्‍ना सड़क पर उतर आए1 किस किस को गिरफृतार करेंगे, आखिर मुझे बगैर शर्त रिहा करना पडा, और यह अनशन तब तक चलेगा जब तक जन लोकपाल बिल पास नहीं होता1 
जय हिंद, जय भारत  

SHARE UR FEEDBACK ON COMMENT BOX AND SHARE IT ON DIFFERENT SOCIAL PLATFORM

SSC STENO SKILL TEST DICTATION 06 FOR HINDI MEDIUM SSC STENO SKILL TEST DICTATION 06 FOR HINDI MEDIUM Reviewed by TEAM 1 on February 11, 2017 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.