SSC MTS RECRUITMENT 2016
स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने एमटीएस पदों की भर्ती के लिये 30 दिसम्बर को नोटिफिकेशन जारी किया है। यह नान-टेक्निकल ग्रुप सी का पद है जिसमें चयनित लोगों को केंद्र सरकार के कार्यालय, केंद्रश्ाासित कार्यालयों में नियुक्ति दी जाती है।
आवेदन प्रारंभ होने की तिथि- 31 दिसम्बर, 2016
आवेदन करने की अंतिम तिथि- 31 जनवरी, 2017
परीक्षा की तिथि- 16/4/2017 , 30/4/2017 और 7/5/2017
आयु सीमा- 18 से 25 वर्ष (गर्वनमेंट रूल द्वारा आयु में छूट दी जायेगी
परीक्षा का प्रारूप- परीक्षा दो चरणो में संपन्न होगी
प्रथम चरण- यह परीक्षा ओएमआर पर होगी। इसमें तर्कशक्ति, गणित , सामान्य ज्ञान और अंग्रेजी भाषा के प्रश्न शामिल किये जायेगे
सामान्य ज्ञान के प्रश्नों की संख्या- 50
अंग्रेजी भाषा के प्रश्नों की संख्या- 50
तर्कशक्ति के प्रश्नों की संख्या- 25
गणित के प्रश्नों की संख्या- 25
अर्थात कुल प्रश्नों की संख्या 150 होगी। प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का है ।
द्वितीय चरण- यह लिखित है। इसमें निबंध, प्रार्थना पत्र लिखने को आयेगा। यह 50 अंको का होगा। यह सिर्फ क्वालीफाइंग है।
SSC MTS RECRUITMENT RECRUITMENT 2016
Reviewed by TEAM 1
on
January 01, 2017
Rating: