Recent Post

UPSSSC JA/STENO INTERVIEW SPECIAL

प्रिय पाठको जैसा की हम सभी जानते हैं कि यूपीएसएसएससी स्‍टेनोग्राफर और जूनियर एसिसटेंट की स्‍किल परीक्षा का परिणाम आ चुका है। इस बार जूनियर एसिसटेंट की परीक्षा में घोष्‍ाित पदों की तुलना में लगभग ढाई गुना परीक्षार्थियों को इंटरव्‍यू चरण के लिए पास किया है। स्‍टेनोग्राफर की परीक्षा में भी लगभग चार गुना परीक्षार्थियों को इंटरव्‍यू चरण के लिये पास किया गया है। ऐसी स्‍थित में साक्षात्‍कार का महत्‍व बढ़ जाता है और हम इस पर लगातार पोस्‍ट भी अपडेट कर रहे है। अभी तक कई परीक्षार्थियों का साक्षात्‍कार अनुभव आपके बीच साझा किया है जिसे अाप लेबल में इंटरव्‍यू पर क्‍िलक कर देख सकते है। 
 
इस पोस्‍ट में हम कुछ महत्‍वपूर्ण प्रश्‍नों को आपके बीच रख रहे है जो अभी तक हुये विभिन्‍न्‍ा साक्षात्‍कारों में पूछे गये है या फिर पूछे जा सकते है। 
  • भारत का पहला प्रधानमंत्री कौन था?
  • नोबेल पुरूस्‍कार किन क्षेत्राें मे दिया जाता है और इस वर्ष किन्‍हें प्रदान किया गया है?
  • रदरफोर्ड कौन थे?
  • आर्केमडीज की प्रमेय क्‍या है?
  • मैग्‍नाकार्टा क्‍या है?
  • ऊतक क्‍या है?
  • वर्तमान में महगाई दर क्‍या है?
  • वर्तमान में रेपो रेट, रिवर्स रेपो रेट क्‍या है?
  • भारतीय रिजर्व बैंक के गर्वनर का क्‍या नाम है?
  • जाइलम और फ्लोएम में क्‍या अंतर है?
  • भारत में कुल कितने अंतराष्‍ट्रीय हवाई अड्डे है तथा इनमें से कितने उत्‍तर प्रदेश में है?
  • परमाणु की खोज कब और किसने की ?
  • सीबीआई क्‍या है?
  • ऊर्जा संरक्षण का सिद्धांत क्‍या है?
  • देश में सेनाओं का सर्वोच्‍च वीरता पुरस्‍कार कौन सा है?
  • ग्रीन हाउस गैस क्‍या है? उनका हमारे वातावरण पर क्‍या प्रभाव पड़ता है?
  • विशिष्‍ट घनत्‍व क्‍या है?
  • फ्लेंमिग के बाये हाथ का नियम क्‍या है?
  • मूल अधिकार क्‍या है? सविधान द्वारा हमें वर्तमान में कितने मूलअधिकार प्राप्‍त है?
  • श्‍लेष अलंकार क्‍या है?
  • यमक अलंकार क्‍या है?
  • प्रकाश संश्‍लेषण क्‍या है?
  • किस स्‍थान पर सर्वाधिक ज्‍वालामुखी पाये जाते है?
  • मानव का वैज्ञानिक नाम क्‍या है?
  • कमल का वैज्ञानिक नाम क्‍या है?
  • मोर का वैज्ञानिक नाम क्‍या है?
  • खाना पकाने में कौन सी गैस प्रयोग की जाती है?
  • आई बी क्‍या है?
  • रॉ क्‍या है?
  • मोसाद कहां की खुफिया एजेंसी है?
  • एफबीआई कहां की एजेंसी है?
  • सार्क क्‍या है, इसकी स्‍थापना कब और कहॉं हुई?
  • भारत और पाकिस्‍तान के रिश्‍तों में कश्‍मीर की क्‍या भूमिका है?
  • भारत का बलूचिस्‍तान के मामले में दखल देना क्‍या सही कदम है?
  • सिंधु नदी जल समझाैता कब और किसकी मध्‍यस्‍था में हुआ है?
  • ऊष्‍मा क्‍या होती है?
  • वर्तमान में अमरेिका का राष्‍ट्रपति कौन है और वह किस पार्टी से संबंध रखते है?
  • अमेरिका के विदेश मंत्री का क्‍या नाम है?
  • ग्रामीण क्षेत्रों में इस समय कौन सी युवा रोजगार योजनाएं चल रही है?
  • प्रथम परमवीर चक्र किसे प्रदान किया गया है?
  • भारत में उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र कहां स्‍थित है?
  • भारत का प्रथम नागरिक कौन होता है?
  • क्रिकेट में दूसरा क्‍या होता है?
  • मिश्रित अर्थव्‍यवस्‍था क्‍या होती है?
  • सुचालक, कुचालक और अर्धचालक क्‍या है?
  • विश्‍व साक्षरता दिवस कब मनाया जाता है?
  • विश्‍व पृथ्‍वी दिवस कब मनाया जाता है?
  • विश्‍व जल दिवस कब मनाया जाता है?
  • विश्‍व एड्स दिवस कब मनाया जाता है?
  • एक्‍सरे का अविष्‍कार किसने किया गया है?
  • एचटीटीपी और एफटीपी में क्‍या अंतर है?
  • सीसीसी (कम्‍पयूटर की दृष्‍टिकोण से ) का पूरा नाम क्‍या है?
  • साधारण कीबोर्ड में कुल कितनी की होती है?
  • अकबर के नवरत्‍न में कौन कौन शामिल थे?
  • दीन ए एलाही धर्म कब चलाया गया था?
  • वर्तमान में चुनाव आयोग अध्‍यक्ष कौन है?
  • वर्तमान में सुप्रीमकोर्ट का मुख्‍य न्‍यायाधीश कौन है?
  • भारतीय हाकी टीम का कप्‍तान का क्‍या नाम है?
  • भारतीय पुरूष टीम ने पहला एकदिवसीय वर्ल्‍डकप किस सन् में जीता था?
  • भारतीय पूरूष टीम ने पहला टी-२० विश्‍वकप कब जीता था?
  • मदर टेरेसा के बारे में आप क्‍या जानते है?
  • अब्‍दूल कलाम जी के बारे में आप क्‍या जानते है?
  • महात्‍मा गांध्‍ाी जी के बारे में आप क्‍या जानते है?
  • मानवधिकार क्‍या है?
  • भारत ने संयुक्‍त राष्‍ट्रमानविधकार पेपर पर हस्‍ताक्षर कब किये?
  • अमीर और गरीब के बीच क्‍या अंतर है  अौर दोनो मे कौन अच्‍छा है?
  • सचिन तेंदुूलकर ने टेस्‍ट क्रिकेट में कितने शतक लगाये है?
  • प्राइम नंबर क्‍या है?
  • तीन तलाक क्‍या है?
 
अब कुछ उत्‍तर प्रदेश से संबंधित महत्‍वपूर्ण प्रश्‍नों की चर्चा करते है-----
याद रखने योग्‍य प्रमुख बिंदु:- 
  • उत्‍तर प्रदेश का भौगोलिक विस्‍तार 
  • उत्‍तर प्रदेश की सीमा किन राज्‍यों की सीमाओं को स्‍पर्श करती है?
  • उत्‍तर प्रदेश की प्रमुख नकदी फसले कौन सी है?
  • रबी की फसल में उगायी जाने वाली प्रमुख फसले-
  • खरीफ की फसल में उगायी जाने वाली प्रमुख फसले- 
  • जायद की फसल में उगायी जाने वाली प्रमुख फसले-
  • किन खादान्‍न्‍ा उत्‍पादन में उत्‍तर प्रदेश का पहला स्‍थान है?
  • उत्‍तर प्रदेश में सर्वाधिक मात्रा में विस्‍तार किस मिटृटी का पाया जाता है?
  • उत्‍तर प्रदेश में किसे 'किसान की मौत' कहा जाता है?
  • हरित क्रांति भारत में कब लागू हुयी?
  • भारतीय 'हरितक्रांति' की जन्‍म स्‍थली किसे कहा गया है?
  • भारत में चीनी का सबसे बड़ा उत्‍पादक राज्‍य कौन सा है?
  • नीली क्रांति किससे संबंधित है?
  • उत्‍तर प्रदेश के प्रथम मुख्‍यमंत्री का क्‍या नाम है?
  • आनंदभवन कहां स्‍थित है?
  • अयोध्‍या का प्राचीन नाम क्‍या है?
  • भगवान बुद्ध का धर्मचक्र परिवर्तन कहां हुआ?
  • आगरा की स्‍थापना किसने और कब की?
  • मोती महल का निर्माण किसने करवाया?
  • अंग्रेजी राज की स्‍थापना के प्रथम चरण में उत्‍तर प्रदेश किस प्रेसीडेंसी का अंग था?
  • भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस का चौथा अधिवेशन जार्ज यूले की अध्‍यक्षता में कहां संपन्‍न हुआ था?
  •  उत्‍तर प्रदेश में प्रथम स्‍वतंत्रता आन्‍दोलन की शुरूआत कब से हुयी?
  • चौरी-चौरा कांड कहां हुआ?
  • उत्‍तर प्रदेश से होने वाले प्रधानमंत्री कौन है?
  • चंद्रशेखर आजाद कहां शहीद हुये?
  • उत्‍तर भारत का मैनचेस्‍टर किसे कहा जाता है?
  • उत्‍तर प्रदेश का सबसे पुराना विश्‍वविद्यालय कौन है?
  • उत्‍तर प्रदेश में चूड़ी बनाने के लिये कौन सा शहर विख्‍यात है?
  • चीनी-मिट्टी के बर्तनों के लिए उत्‍तर प्रदेश में कौन सा शहर विख्‍यात है?
  • उत्‍तर प्रदेश के किस शहर को 'बागो का शहर' कहते है?
  • इत्र निर्माण तथा नवकाशी के काम के लिए कौन सा शहर प्रसिद्ध है?
  • हिंदू-मूस्‍िलम एकता का प्रतीक 'सुलहकुल' उत्‍सव का आयोजना किस शहर में किया गया था?
  • उत्‍तर प्रदेश में खेल निदेशालय की स्‍थापना कब हुई थी?
  • कपिलवस्‍तु वर्तमान में उत्‍तर प्रदेश के किस जिले में स्‍थित है?
  • गौतम बुद्ध को महापरिनिर्वाण  कुश्‍ाीनगर में प्राप्‍त हुअा यह वर्तमान में कहां स्‍थित है?
  • महान कवि अमीर खुसरों किा जन्‍म कहां हुआ था?
हमारे व्‍हात्‍सएप ग्रुप में एड होने के लिये मैसेज करे - NAME   and send into 9151657527
आगे भी ऐसे प्रश्‍नो को प्रकाशित किया जाता रहेगा। धन्‍यवाद 


LIKE OUR FACEBOOK PAGE -SSC POINT 
Author ASR

UPSSSC JA/STENO INTERVIEW SPECIAL UPSSSC JA/STENO INTERVIEW SPECIAL Reviewed by TEAM 1 on October 23, 2016 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.