प्रिय पाठको जैसा कि आप सभी जानते है कि हम आप सबके बीच पिछले कुछ समय से जूनियर एसिसटेंट तथा स्टेनो परीक्षा के लिये साक्षात्कार सीरीज पोस्ट कर रहे है जिसके अंतर्गत भूतपूर्व प्रतियोगी छात्रों का अनुभाव आपके बीच साझा किया जाता है। यह इस प्रकार की पांचवी पोस्ट है
प्रतियोगी छात्र का नाम आशीर्वाद श्रीवास्तव है जिन्होंने अभी हाल ही में वीपोओ परीक्षा का साक्षात्कार दिया है। उन्होंने हमारें बीच अपना अनुभव साझा किया है जिसे आपके सामने हम प्रस्तुत कर रहे है।
प्रश्न 1- आपकाे इंटरमीडिएट परीक्षा में कितने प्रतिशत अंक प्राप्त हुये?
प्रश्न 2- आर्कमडीज का सिद्धांत
प्रश्न 3* न्यूटन का नियम
प्रश्न 4- लेंस कितने प्रकार का होता है?
प्रश्न 5- लेजर का पूरा नाम क्या होता है?
प्रश्न 6- कैबिनेट से संबंधित प्रश्न
प्रश्न 7- आप यह जाब क्यों करना चाहते है?
अंत में श्रीवास्तव जी को धन्यवाद जिन्होंने अपना अनुभव साझा किया।
आप हमारे फेसबुक आफिसयल पेज से भी जुड सकते है-
SSC POINT
UPSSSC JA/STENO INTERVIEW NO. 5
Reviewed by TEAM 1
on
October 23, 2016
Rating:
No comments: