Recent Post

भारतीय राजव्‍यवस्‍था

इस अंक में हम भारतीय राजव्‍यवस्‍था से संबंधित प्रश्‍न पोस्‍ट करने जा रहे है जो विभिन्‍न परीक्षाओं मे पूछे जा चुके है। अन्‍य पोस्‍ट को पढने के लिये होमपेज पर क्‍लिक करे।

(1) निर्वाचन आयुक्‍त हटाया जा सकता है:- 
(क) मुख्‍य निर्वाचन आयुक्‍त द्वारा 
(ख) प्रधानमंत्री द्वारा 
(ग) मुख्‍य निर्वाचन आयुक्‍त के परामर्श पर राष्‍ट्रपति द्वारा 
(घ) भारत के मुख्‍य न्‍यायाधीश द्वारा 

(2) सर्वोच्‍च न्‍यायालय का न्‍यायाधीश अपना पदत्‍याग सकता है, पत्र लिखकर:
(क) मुख्‍य न्‍यायाधीश को 
(ख) राष्‍ट्रपति को 
(ग) प्रधानमंत्री को 
(घ) विधि मंत्री को 

(3) निम्‍नलिखित में से राज्‍य-सभा के विषय में कौन सा कथन सही है?
(a) यह भंग नही की जा सकती 
(b) इसका कार्यकाल पॉंच वर्ष का होता है
(c) प्रत्‍येक दो वर्ष बाद इसके एक तिहाई सदस्‍यों का कार्यकाल समाप्‍त हो जाता है
(d) इसके सदस्‍य 25 वर्ष के कम आयु के नहीं होगे 

नीचे दिये गये कूट से सही उत्‍तर का चयन करे: 
कूट: 
(क)  only a, b and c
(ख) only b, c, and d
(ग) only a and c
(घ)  only b and d

(4) भारत के संसद में होते है-
(a) राष्‍ट्रपति 
(b) राज्‍यसभा 
(c) लोक सभा 
(d) उपराष्‍ट्रपति

नीचे दिये गये कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्‍तर चुनिये:
(क) a, b and c
(ख)  b and c
(ग) b, c and d
(घ)  All of them 

(5) निम्‍नलिखित अनुच्‍छेदों में से कौन एक राज्‍य सरकार को ग्राम पंचायतों को संगठित करने के लिए निर्देशित करता है?
(क) अनुच्‍छेद 32
(ख) अनुच्‍छेद 40 
(ग) अनुच्‍छेद 48 
(घ) अनुच्‍छेद 51 

(6) भारतीय संसद की लोक लेखा समिति के अध्‍यक्ष को कौन मनोनीत करता है?
(क) लोक सभा का अध्‍यक्ष 
(ख) प्रधानमंत्री 
(ग) राष्‍ट्रपति 
(घ) राज्‍यसभा के सभापति 

(7) केंद्र सरकार तथा राज्‍यों के मध्‍य आर्थिक सम्‍बंधों की विवेचना की गयी है:
(क) अनुच्‍छेद 166-171 के अन्‍तर्गत 
(ख) अनुच्‍छेद 268-281 के अन्‍तर्गत 
(ग) अनुच्‍छेद 278-291 के अर्न्‍तगत 
(घ) अनुच्‍छेद 289-295 के अर्न्‍तगत 

(8) निम्‍नलिखित में से कौन संविधान प्रारूप समिति के सदस्‍य थे?
(a) एन गोपालस्‍वामी सिन्‍हा 
(b) जवाहरलाल नेहरू 
(c) अल्‍लादि कृष्‍णास्‍वामी अय्यर 
(d) सरदार पटेल  

नीचे दिये हूए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्‍तर का चयन कीजिए: 
कूट: 
(क) a, b and d
(ख) a and d
(ग) a and c
(घ)  b, c and d 


(9) निम्‍नलिखित में से कौन एक संवैधानिक संस्‍था नहीं है?
(क) वित्‍त आयोग 
(ख) योजना आयोग 
(ग) लोक सेवा आयोग 
(घ) चुनाव आयोग 

(10) संविधान सभा के संवैधानिक सलाहकार कौन थे?
(क) सच्‍चिदानन्‍द सिन्‍हा 
(ख) के एम मुंशी 
(ग) बी एन राव
(घ) टी टी कृष्‍णामाचारी  



उत्‍तर:- 
(10) ग
(9) ख
(8) ग
(7) ग
(6) क
(5) ख
(4) क
(3) ग
(2) ख
(1) ग 



 
भारतीय राजव्‍यवस्‍था भारतीय राजव्‍यवस्‍था Reviewed by TEAM 1 on October 06, 2016 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.