Recent Post

सामान्‍य अध्‍ययन भूगोल प्रश्‍नोत्‍तरी

'ज्‍यूगेन', 'यारडंग' और 'बरखान' किसके द्वारा निर्मित स्‍थलाकृति है- पवन 
'टोम्‍बोलो' स्‍थलाकृति किसके द्वारा निर्मित है- सागरीय जल 
'भूमध्‍य सागर का प्रकाश स्‍तम्‍भ' किस ज्‍वालामुखी को कहा जाता है- स्‍ट्रामबोली 
किसने कहा था कि पृथ्‍वी 'नाशपाती' के सामान है- जेम्‍स सीन 
पृथ्‍वी की भू-पर्पटी पर पाया जाना वाला सर्वाधिक तत्‍व कौन सा है- आक्‍सीजन 
पृथ्‍वी की वह स्‍थ्‍ािति जिसमें सर्वत्र दिन एवं रात बराबर होते है- विषुव 
पूरे विश्‍व को कितने टाइम जोनो मे विभाजित किया गया है- 24 
एस्‍टेरायड किसकी परिक्रमा करते है- सूर्य 
पृथ्‍वी को 1 देशांतर की दूरी तय करने में कितना समय लगता है- 4 मिनट 
मंगल एवं बृहस्‍पति ग्रहों की कक्षाओं के बीच पाए जाने वाले आकाशीय पिण्‍डाे को क्‍या कहते है-क्षुद्र ग्रह 
सौरमण्‍डल का सबसे बड़ा ज्‍वालामुखी 'ओलिपस मेसी' किस ग्रह पर स्‍थित है- मंगल
पृथ्‍वी का सबसे निकटम ग्रह कौन सा है- शुक्र
महाविस्‍फोट सिद्धांत का प्रतिपादक कौन था- ए जार्ज लैमेन्‍टेयर 
भूगोल का जन्‍मदाता किसे माना जाता है- हिकेटियस 
प्रतिचक्रवात में वायु की दिशा 'उत्‍तरी गोलार्द्ध' में किस ओर होती है- क्‍लाक वाइज 
अटलांटिक महासागर में उठने वाला एवं पश्‍चिमी द्वीप समूहों की ओर चलने वाला तूफान है- हरिकेन 
पृथ्‍वी पर गुरूत्‍वाकर्षण का मान सर्वाधिक कहां पर होता है- ध्रुवों पर 
यदि पृथ्‍वी की घूर्णन गति बढ़ जाये तो गुयत्‍वाकर्षण का मान कैसा होगा- बढ़ जायगा 
अण्‍डमान सागर एवं दक्षिणी चीन सागर को जोड़ने वाली जलसंधि कौन सी है- मलक्‍का जल संधि
विश्‍व में सर्वािधिक लवणता वाली झील कौन है- वान लेक
दुनिया की सबसे बड़ी प्रवाल भित्‍ति कौन सी है- ग्रेट बेरियर रीफ 

सामान्‍य अध्‍ययन भूगोल प्रश्‍नोत्‍तरी सामान्‍य अध्‍ययन भूगोल प्रश्‍नोत्‍तरी Reviewed by TEAM 1 on September 26, 2016 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.