Recent Post

विस्फोटक (Explosives)

विस्फोटक:-ऐसे पदार्थ जिनका दहन तीव्रगति से होता है और दहन के समय अत्यधिक ऊष्मा, दबाव, व तीव्र ध्वनि उत्पन्न होती है, विस्फोटक कहलाते है।

कुछ प्रमुख विस्फोटक-

1:- ट्राईनाइट्रो टॉलूईन (TNT) जब टॉलूईन को सांद्र नाइट्रिक अम्ल व सांद्र सल्फ्यूरिक अम्ल के साथ गर्म किया जाता है तो टी एन टी बनता है। इसकी खोज 1863 में हुई थी।

2:-डायनामाइट इसका अविष्कार 1863 में अल्फ्रेड नोबल ने किया था। यह निट्रोग्लीसरीन को किसी निष्क्रिय पदार्थ जैसे-लकड़ी का बुरादा में अवशोषित करके बनाया जाता है। आजकल इसमें निट्रोग्लिसरिन की जगह सोडियम नाइट्रेट का प्रयोग होता है।

3:-RDX (RESEARCH AND DEVELOPED EXPLOSIVE)

Chemical Name- साइकलों ट्राई मिथैलिन ट्राई नाइट्रामाइन
अविष्कारक- हंसहैंगिंग (जर्मनी) 1899

इसे प्लास्टिक विस्फोटक भी कहते है।
ये सफ़ेद दानेदार पाउडर होता है।
इसका उष्मीय मान लगभग 1510 किलो कैलोरी प्रति किग्रा होता है।

4:-ट्राईनाइट्रो ग्लीसरीन (TNG) इसे नोबेल का तेल भी कहते है।यह रंगहीन व तैलीय द्रव है   इसे ग्लिसरीन व सांद्र सल्फ्यूरिक एसिड व सांद्र नाइट्रिक एसिड के साथ अभिक्रिया करके बनाया जाता है।
इसकी खोज 1846 में हुई यह डायनामाइट बनाने में आता है।

5:-ट्राईनाइटरो फिनॉल (TNP) इसे पिक्रिक एसिड भी कहते है।यह सांद्र सल्फ्यूरिक एसिड व् सांद्र नट्रिक एसिड की फिनॉल के साथ अभीक्रिया करके प्राप्त करते है।

6:-Cardte-
अविष्कारक- अल्फ्रेड नोबल (1888)
यह निट्रोग्लिसिरीन  व नाइट्रोसेलुलोज द्वारा बनाया जाता है।

7-Gun powder

इसमें पोटेशियम या सोडियम नाईट्राइट, चारकोल व् सल्फर का मिश्रण 15:3:2 में होता है। इसका निर्माण पटाखा बनाने में होता है।

8:-अमटल्स (Amatols) यह अमोनियम नाइट्रेट व् TNT  से मिलकर बनाया जाता है।

अन्य महत्वपूर्ण बिंदु

अमोनैल एक मिक्सचर है- एल्युमीनियम पाउडर  व अमोनियम नाइट्रेट का (एसएससी सीपीओ 08)

खानो में विस्फोट का मुख्य कारन कौन गैस होती है- मीथेन+ वायु

चाय में टैनिक अम्ल होता है

एलपीजी में रिसाव का पता लगाने के लिए मरकेप्टन का प्रयोग करते है।

भोपाल गैस त्रासदी का कारण मिथाईल आइसो सायनेट गैस थी।

फोटोग्राफी में ऑक्सेलिक एसिड का प्रयोग करते है।

धूमकुहरा में मौजूद आँख में जलन पैदा करने वाला द्रव्य है- प्रॉक्सी एसिटिल नाइट्रेट

ALL THE BEST

विस्फोटक (Explosives) विस्फोटक (Explosives) Reviewed by TEAM 1 on July 09, 2016 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.