भारतीय इतिहास :-
आजकल प्रतियोगी परिक्षाओं
में इतिहास के प्रश्न काफी पूछे जाते है। इसलिए हम विभिन्न परीक्षाओं में पूछे गये
प्रश्नो को विभिन्न श्रेणियों में रखकर पोस्ट कर रहे है।
भारत में मुस्लिम आक्रमण
·
मध्य एशिया
के किस शासक ने 1192 में उत्तर भारत को जीता- शिहाबुद्दीन मुहम्मद गौरी
·
भारत में
प्रथम मुस्लिम आक्रमण कारी था- अरब का रहने वाले मुहम्मद बिन कासिम
·
कौन चन्देल
शासक महमूद गजनवी से पराजित नहीं हुआ था- विद्याधर
·
महमूद गजनवी
का दरबारी इतिहासकार कौन था- उल्बी
·
किसने एक
तरु संस्कृत मुद्रालेख के साथ चॉंदी के सिक्क्े निर्गत किये थे- महमूद गजनवी
·
महमूद गजनवी
के साथ भारत आने वाला प्रसिद्ध इतिहासकार कौन था- अल्बरुनी
·
मुहम्मद
गोरी को सबसे पहले पराजित किया- भीम-2
·
किस मुस्लिम
शासक के सिक्को पर देवी लक्ष्मी की आकृति बनी है?- मुहम्मद गोंरी
·
वह युद्ध
जिससे भारत में मुस्लिम शासन की नींव पड़ी- तराईन का दूसरा युद्ध(1192)
·
भारत में
मोहम्मद गोरी ने प्रथम अक्ता प्रदान किया था- कुतुब्द्दीन ऐबक
·
मुहम्मद
गोरी के किस दास ने बंगाल एवं बिहार व बंगाल पर विजय प्राप्त की- बख्तियार खिलजी
ने
·
मुहम्मद
गोरी ने जयचन्द को किस युद्ध में पराजित किया था- 1192 में चन्दावर के युद्ध में
दिल्ल्ी सल्तनत – इसको कई वंशो में विभाजित
किया गया है-
गुलाम वंश:-
·
गुलाम वंश् का संस्थापक कौन था – कुतुब्द्दी एबक
·
किसने दिल्ली को सल्तनत की राजधानी के रुप में स्थापाति कया था- इल्तुतमिश
·
मध्यकालीन भारत की प्रथम महिला शासिका थी- रजिया सुल्ताना
·
दिल्ली का कौन सुल्तान चंगेज खा के समकालीन था- इल्तुतमिश
·
‘’रक्त और लौह’’ की नीति किस सुल्तान ने अपनायी- बलबन
·
कुतुबुद्दीन एबक की राजधानी का क्या नाम था – लाहौर
·
‘’लाखबक्श’’ किसका नाम था- कुतुब्द्दीन
एबक
·
किस सुल्तान की मृत्यु पोलो खेलते वक्त हुई थी- कुतुबुद्दीन एबक
·
किस शासक ने ‘’इक्ता व्यवस्था’’ प्रारम्भ किया था- इल्तुतमिश
·
इल्तुतमिश ने बिहार में अपना सुबेदार किसे बनाया था- मलिक-जानी को
·
रजिया बेगम को सत्ताच्युत करने में किसका हाथ था- तुर्को ने
·
फारसी त्यौहार ‘’नौरोज’’ किसने प्रारम्भ किया
था- बलबन ने
·
नियाबित-ए-खुदाई का प्रतिपादन किसने किया- बलबन
·
चालीसा का गठन किसने किया-इल्तूतमिश ने
खिलजी वंश-
·
दिल्ली के किस सुल्तान को ‘’सिकन्दर-ए-सानी’’ की मानोपाधि धारण की- अलाउद्दीन खलजी
·
कौन सा सुल्तान नया धर्म चलाना चाहता था परन्तु उलेमाओं ने उसका विरांध्ं
किया-अलाउद्दीन खिलजी
·
अलाउद्दीन के किसी सेनापति की मृत्यु मंगोलो से युद्ध के दौरान हो गयी-
जफर खॉं
·
रानी पद्मनी के पति का क्या नाम था- राणा रतन सिंह
·
चोल सम्राज्य का अंत किसने किया?- मालीक काफूर
·
‘घरी’ तथा ‘गृहकर’ लगाने वाला दिल्ली
का प्रथम सुल्तान कौन था? अलाउद्दीन खिलजी
·
मुस्लिम बादशाहों में से
किस एक ने मूल्य–नियंत्रण पद्धति केा पहली बार लागू किया5 अलाउद्दीन खिलजी
·
--अलाई दरवाजा’’ का निर्माण किसने
करवाया- अलाउददीन खिलजी
·
कुतुबमीनार के निर्माण में
कौन-कौन शासकों ने योगदान दिया- एबक,
इल्लतुतमिश,
फिरोजशाह तुगलक
तुगलक वंश:-
·
दिल्ली सल्तनत में किस वंश के शासको ने सर्वाधिक समय तक शासन किया- तुगलक
वंश
·
होली के त्योहार में सार्वजनिक उत्सव में भाग लेने वाला प्रथम दिल्ली
का सुल्तान कौन था- मुहम्मद बिन तुगलक
·
दिल्ली सल्तनत में किसने सर्वप्रथम ‘’रोजगारकार्यालय’’ की स्थापना की – फिरोजशाह तुगलक
·
हब्ब-ए-शर्ब अथवा सिचाई पर कर लगाने वाला प्रथम सुल्तान कौन था- फिरोजशाह
तुगलक
·
दिल्ली के किस सुल्तान ने ‘’अनुवादविभाग’’ की स्थापना की- फिरोजशाह तुगलक
·
तुगलक वंश का प्रथम सुल्तान ‘’गाजीमलिक’’ अथवा ‘’मुहम्मद बिन तुगलक’’ तुगलक वंश का प्रथम सुल्तान
बनने के पूर्व किस का सेनापति था- अलाउद्दीन खिलजी
·
दीवाने ‘अमीर-ए-कोही’ की स्थापना किसने किया- मुहम्मद बन तुगलक
·
मुहम्मद बिन तुगलक दिल्ली से अपनी राजधानी कहॉं ले गया- दौलताबाद
·
भारतमें प्रथम बार संकेतिक मुद्रा का प्रचलन किसके समय में हुआ- मुहम्मद
बिन तुगलक
·
मूर देश का यात्री ‘’इब्बेनतूता’’किसके
समय में भारत आया था- मुहम्मद बिन तुगलक
·
दिल्ली के किस मुस्लिम
शासक के निधन पर बदायूंनी ने कहा,’’राजा
को प्रजा से मुक्ति मिली व उन्हें राजा से’’-
मुहम्मद बिन तुगलक
·
किस सुल्तान के उरबार में
सबसे अधिक गुलाम थे- फिरोजशाह तुगलक
·
टोपरा एवं मेरठ से दो अशोक
स्तम्भ लेख् दिल्लीकौन लाया था- फिरोजशाह तुगलक
·
किस मुगल सुल्तान ने कुतुब मीनार की पॉंचीवी मंजिल का निर्माण करवाया
था- फिरोजशाह तुगलक
·
नासिरुद्दीन महमूद के काल
में 1389- 99 में किसने आक्रमण किया था- तैमूर
·
तैमूर के आक्रमण के बाद किस
वंश का राज्य स्थापित हुआ- सैयद वंश
लोदी
वंश
·
बलबन,अलाउद्दीन ,इब्राहिमलोदी एवं शेरशाह में से कौन सर्वाधिक
शिक्षत था- इब्राहिम लोदी
·
दिल्ली की राजगद्दी पर अफगान
शासको के शासन का सही कालानुक्रम है- बहलोल खान लोदी , सिकन्दर लोदी , इब्राहिम लोदी
·
आगरा शहर की नीव किसने डाली – सिकन्दर लोदी
·
दिल्ली सल्तनत के शासको का सही कालानुक्रम है- गुलाम, खिलजी, सैयद,लोदी
अनुरागसिंह
Important history notes part- 1 delhi dynasty [ssc]
Reviewed by TEAM 1
on
April 18, 2015
Rating:
No comments: