Recent Post

Train airthmatic part-2

(4) ठीक ऍक ही समय पर दो रेलगाडियाँ हैदराबाद और दिल्ली से क्रमश: 80 किमी/घण्टा  और 95 किमी/घण्टा की रफ्तार से रवाना होती है। जब वे आपस मे मिलती है तो ऎक रेलगाडी दूसरी रेलगाडी की अपेक्षा 180 किमी अधिक चल चुकी होती है।दिल्ली ऍव हैदराबाद के बीच की दूरी क्या है?
प्रश्न मे दिया गया है कि दोनो ट्रेन विपरीत दिशा मे चलती है तथा ऍक ही समय पर और दोनो की चाल मे अन्तर है अत: ऍक ट्रेन ज्यादा दूरी तय करेगी ही
माना ट्रेन A हैदराबाद से दिल्ली जायेगी
और ट्रेन B दिल्ली से हैदराबाद जायेगी।
Speed of train A = 80km/h
Speed of train B = 95 km/h
मतलब ट्रेन B  1 hours मे 15 km ज्यादा चलती है
इसलिये 180 km दूरी तय करने मे लगा समय = 180/15
= 12hours
आपोक्षिक चाल (80+95)= 175 km/h
अत: ये ऎक घण्टे मे 175 किमी दूरी तय करते है
12 hours मे cover की गई distance = 175×12
2100km
Distance=2100km
(5) जयपुर से दिल्ली के लिये दो ट्रेन प्रातः 8:30 बजे ऍवँ 9:00 बजे रवाना होती है।इनकी रफ्तार क्रमश: 60 km/h ऎवँ 75 km/h  है । दोनो ट्रेन जयपुर से कितनी किलोमीटर की दूरी पर है।यदि दोनो ट्रेन आपस मे 1 बजे अपरान्ह मे मिलेगी?
Soluntion will publish in next post
Train airthmatic part-2 Train airthmatic part-2 Reviewed by TEAM 1 on March 26, 2015 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.