Recent Post

दैनिक विज्ञान भाग-2

उबलते हुए पानी की  अपेखा भाप से जलना अधिक कष्‍टदायी है क्‍यों ? 
       
भाप मेंं उबलते हुये पानी की अपेक्षा उसी ताप पर 536 कैलोरी/ग्राम ऊष्‍मा अधिक होती है। इसलिये भाप से जलना अधिक कष्‍टप्रद है।

पंखे के नीचे हमें ठण्‍डक क्‍यों प्रतीत होती है ? 

पंखे से हमारे वाष्‍पन की गति बढ़ जाती है। वाष्‍पन के लिये आवश्‍यक ऊष्‍मा शरीर से ही प्राप्‍त होती है। इसी कारण पंखे के नीचे हमें ठण्‍डक महसूस होती है1


खराब अण्‍ड़ा पानी में क्‍यों क्‍यों तैरने लगता है ?

जब अण्‍डा खराब हो जाता है तो उसका घनत्‍व कम हो जाता है। पानी के घनत्‍व से कम घनत्‍व हो जाने के कारण्‍ा अण्‍डा पानी में तैरने लगता है।

पैराशूट से कूदने पर हम सुरक्षित रुप से क्‍यों उतर जाते है ?

पेराशूट के छाते में हवा भर जाती है जो पृथ्वी के आकर्षण्‍ा बल के विरुद्ध अवरोध उत्‍पन्‍न करती है। अत: इससे मनुष्‍य धीरे-धीरे पृथ्‍वी की ओर जाता है और सुरक्षित रुप से उतर जाता है।


एक बिजली का  बल्‍ब टूटने पर आवाज करता है क्‍यों?

जब  बल्‍ब टूटता है तो उसके भीतर के शून्‍य का स्‍थान ग्रहण करने के लिये हवा तेजी से उसकी ओर भागती है और ध्‍वनि करती है।

बरसात  में साइरन की आवाज  दूर तक सुनाई  देती है?

जलवाष्‍प के कारण वायुमण्‍डलीय घनत्‍व ज्‍यादा होता है और ध्‍वनि की चाल घनत्‍व के वर्गमूल के समानूपाती होती है। अत: ध्‍वनि तेज तथा दूर तक सुनाई देती है।

बर्फ पानी में तैरती है जबकि एल्‍कोहल में डूब जाती है ?

बर्फ का घनत्‍व पानी से कम तथा एल्‍कोहल के घनत्‍व से ज्‍यादा होता है।

पहाडो पर खाना देर से क्‍यों  पकता है?

पहाडो पर हवा का दाब कम होने के कारण पानी का क्‍वथनाकं नीचा हो जाता है अत: वह कम ताप पर ही उबलने लगता है और खाना देर से पकता है।

जंग लगने से लोहे का भार क्‍यों  बढ़ जाता है ?

जंग लगने पर लोहा ऑक्‍सीजन के साथ पानी की उपस्‍थिति में आयरन ऑक्‍साइड बनाता है जिसें प्रचलित भाषा में जंग कहते है। जंग लगने पर लोहे के भार के साथ-साथ ऑक्‍सीजन का भार भी शामिल हो जाता है।















दैनिक विज्ञान भाग-2 दैनिक विज्ञान भाग-2 Reviewed by TEAM 1 on March 24, 2015 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.