Recent Post

सामान्‍य ज्ञान प्रश्‍नोत्‍तरी भाग-2

बकिमचंद्र चर्टजी  ने अपने उपन्‍यास 'आनन्‍दमठ' में किस विद्रोह का वर्णन किया है- सन्‍यासी विद्रोह
'लेक्‍चर्स फ्राम कोलम्‍बो टू अल्‍मोडा' किस एक के अनुभवो पर आधारित है- स्‍वामी विवेकानन्‍द
बलवन्‍त राय मेहता समिति का गठन किस वर्ष हुआ था- 1957
सबसे पहले पंचायती राज व्‍यवस्‍था किस राज्‍य मे लागू हुआ था- राजस्‍थान अक्‍टूबर 1959 में
भारत में रबड उत्‍पादन में पहला स्‍थान- केरल
भारत में आम उत्‍पादन में पहला स्‍थान- उत्‍तर प्रदेश
नन्‍दादेवी राष्‍ट्रीय उद्यान किस राज्‍य में है- उत्‍तराखण्‍ड
मानस वन्‍य जीव अभ्‍यारण्‍य किस राज्‍य में है- आसेाम
नेपानगर में स्‍थित सबसे महत्‍वपूर्ण उद्वोग है- अखबारी कागज
नव नालन्‍दा महाविहार किसके लिए प्रसिद्ध है- ह्वेनसांग स्‍मारक
'एतमाउद्दौला' का मकबरा आगरा में किसने बनवाया था- नूरजहॉं
अंकोरवाट मंदिर है- कम्‍बोड़िया में
बैक्‍टीरिया की खोज सबसे पहले की - ए वी ल्‍यूवेनवाक
वाइरस द्वारा पैदा किया जाने  वाला रोग है- जुकाम
डॅा मनमोहन सिंह ने किस नदी को राष्‍ट्रीय नदी घोषित किया था-  गंगा नदी
दौड़ के दौरान धावक का गुरुत्‍वकेंद्र होता है- उसके पैरो के आगे
सूखा बालू चमकीला क्‍यों दिखाई देता है, जबकि गीला बालू नहीं- परावर्तन

****************************************************************************************************************************************************************************************************************************************************************************************************************

'गैलेना' एक खनिज है- लेड का
 ''मैग्नेलियम'' एक मिश्रधातु है- एल्‍युमिनियम और मैग्‍नीशियम का
आयरन को जस्‍तेदार बनाने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है- जस्‍ता
''अमीबा'' का चलन अंग है-पादाभ
भारत में कार्यरत कुल डाकखानों का कितना प्रतिशत ग्रामीण क्षेत्रो में है- 89 प्रतिशत
पैगम्‍बर मुहम्‍मद के जन्‍मदिन के उपलक्ष्‍य में कौन सा त्‍यौहार मनाया जाता है- ईद-उल-मिलादुलनवी
वह स्‍तूप स्‍थल जिसका संबंध महात्‍मा बूद्ध के जीवन की किसी घटना से नहीं जुडा है- सांची
पुराणों की संख्‍या है- 18
सामान्‍य मानव में पाये जाने  वाले गुणसूत्रों की संख्‍या है- 46
रक्‍तदाब मापने के लिए किस उपकरण का प्रयोग किया जाता है- स्‍फिग्‍मोमैनोमीटर
पद "Rh"कारक का अर्थ है-रीनल कारक
पेनिसिलीन की खोज किसने की- अलेक्‍जेण्‍डर फ्लेंमिंग
भारतीय रिर्जव बैंक का राष्‍ट्रीयकरण किस वर्ष हुआ-1949 में
कौन सी गैस वायुमण्‍डल का भाग नहीं है- क्‍लोरीन
''सेबी'' का पूरा नाम है- सेक्‍यूरिटीज एण्‍ड एक्‍सचेन्‍ज बोर्ड अॉफ इण्‍डिया
पोंगल किस राज्‍य का चर्चित पर्व है-तमिलनाड़ु
बद्रीनाथ धाम किस देवता को समर्पित है-भगवान बिष्‍णु
माउण्‍ट आबू में दिलवाड़ा मंदिर है- जैन धर्म का
उत्‍तर प्रदेश मे जैन व बौद्ध धर्म का एक प्रसिद्ध तीर्थस्‍थल है- कौशाम्‍बी
निम्‍न में कौन भारतीय दर्शन  की अपेक्षा पाश्‍चात्‍य दर्शन से अधिक प्रभावित था- राजा राममोहन राय
चाय के उत्‍पादन में भारत का स्‍थान- पहला
आलू उत्‍पादन में भारत का विश्‍व में स्‍थान-पाचवा
उत्‍तर प्रदेश विधान परिषद में राज्‍यपाल कितने सदस्‍यों को मनोनित कर सकता है-10
'जामिया मिलिया इस्‍लामिया' की स्‍थापना किसने की- डाँ जाकिर हुसैन
रुधिर वर्गो की खोज किसने की- लैण्‍डस्‍टीनर
सॉंड, हाथी, हिरण, घोडा में कौन सा जानवर सारनाथ स्‍तम्‍भ में उत्‍कीर्ण नहीं है- हिरण
हर्ष द्वारा आयोजित ''कन्‍नौज सभा'' किसके सम्‍मान में आयोजित की गयी थी- ह्वेनसॉंग
मानव द्वारा प्रयुक्‍त  पहली धातु थी- कॉपर सातवाहन  अपने सिक्‍के किस धातु से बनाते थे- लेड़
निम्‍न में से सबसे ऊँचा मेघ कौन सा है- पक्षाभ मेघ 

सामान्‍य ज्ञान प्रश्‍नोत्‍तरी भाग-2 सामान्‍य ज्ञान प्रश्‍नोत्‍तरी भाग-2 Reviewed by TEAM 1 on March 18, 2015 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.