Recent Post

GS ONE LINER QUESTION FOR SSC CGL & MTS EXAM 2017

  • उपराष्‍ट्रपति के उम्‍मीदवार के नामांकन को निर्वाचकमंडल के कम से कम कितने सदस्‍यों के द्वारा प्रस्‍तावित करना आवश्‍यक है- 20 सदस्‍यों द्वारा 
  • सर्वप्रथम किस फिल्‍म अभिनेता को राज्‍यसभा का सदस्‍य मनोनित किया गया था- पृथ्‍वीराजकपूर 
  • संसद सत्र में उपस्‍थित रहने और संसदीय समितियों की बैठकों में भाग लेने के लिए सांसद को कितना दैनिक भत्‍ता मिलता है- 1000 रूपये 
  • लोकसभा के महासचित की नियुक्‍ति कौन करता है- लोकसभा के अध्‍यक्ष 
  • भारत में पहली बार महिलाओं को मताधिकार कब प्राप्‍त हुआ- 1926
  • भारतीय संविधान के किस अनुच्‍छेद के अंतर्गत उपराष्‍ट्रपति का पद सृजित किया गया है- अनुच्‍छेद 63 के अंर्तगत 
  • किसे यह अधिकार प्राप्‍त है कि किसी राज्‍य से कोई क्षेत्र अलग करके या दो या अधिक राज्‍यों को मिलाकर नए राज्‍यों का निर्माण कर सके- संसद 
  • सार्वजनिक लोकलेखा समिति में राज्‍यसभा के कितने सदस्‍य होते है- 7 
  • किस अनुच्‍छेद के तहत नियंत्रक एवं महालेख परीक्षक की नियुक्‍त्‍ाि होती है- अनुच्‍छेद 148 
  • प्राक्‍कलन समिति में राज्‍यसभा के कितने सदस्‍य होते है- 0 
  • भारतीय संविधान के किस अनुसूची में पंचायतों से संबधित कार्यक्रम शामिल है- 11वीं 
  • 1977 में पंचायती राज व्‍यवस्‍था की समीक्षा के लिए गठथ्‍त समिति की अध्‍यक्षता किसने की थी- अशोक मेहता 
  • संविधान संशोधन हेतु विधेयक सर्वप्रथम कहां प्रस्‍तुत किया जाता है- संसद के किसी भी सदन में 
  • वायुदाब मापी की रीडिंग में अचानक गिरावट क्‍या संकेत देता है- तूफानी मौसम का 
  • यदि पृथ्‍वी का द्रव्‍यमान वही रहे और त्रिज्‍या 1 प्रतिशत कम हो जाए तब पृथवी के तल पर g का मान पर क्‍या प्रभाव पड़ेगा- 2 प्रतिशत बढ़ जाएगा 
  • चांदी की ऊष्‍मीय चालकता तांबे की तुलना में होती है- अधिक 
  • शुद्ध पदार्थ में कोई अन्‍य पदार्थ मिला देने पर उसके गलनांक पर क्‍या प्रभाव पड़ता है- घट जाता है 
  • यदि किसी स्‍थान के तापमान में सहसा वृद्धि होती है तो अपेक्षिक आर्द्रता पर क्‍या प्रभाव पड़ता है- घटटी है
  • पास आती हुई रेलगाड़ी की सीढ़ी की  अावृत्‍ति या तीक्ष्‍णता बढती जाती है ऐसा किस घटना के कारण होता है- डॉप्‍लर प्रभाव के कारण 
  • प्रथम एकदिवसीय अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट मैच कब खेला गया- 1971 में 
  • स्‍टानले कप किस खेल से संबंधित है- आइस हाकी से 
  • लाल बहादुर शास्‍त्री क्रिकेट स्‍टेडियम कहॉं है- हैदराबाद 
  • तेजस्‍विनी सावंत प्रथम भारतीय महिला है जिन्‍हें किस क्षेत्र में विश्‍व चैंपियन का सम्‍मान मिला- निशानेबाजी 
  • उत्‍तर प्रदेश में स्‍थित कौन सा स्‍थान जैन एवं बौद्ध दोनों धर्मों का प्रसिद्ध तीर्थस्‍थल है- कुशीनगर 
  • विश्‍व के सात नए अजूबों में एक 'चिचेन इट्जा'' को शामिल किया गया यह कहॉं पर है- मैक्‍सिको 
  • राष्‍ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद की स्‍थापना कब की गई- 1961 में 
  • भाषा के संबंध में ''हिंदी'' शब्‍द का प्रयोग सर्वप्रथम किस व्‍यक्‍त्‍ाि ने किया- अमीर खुसरो 
  • प्रसिद्ध कवि रविंद्रनाथ टैगोर की गीतांजली के लिए किस वर्ष साहित्‍य का नोबल पुरस्‍कार मिला- 1913 
  • अजंता एवं एलोरा नामक स्‍थान में प्राचीन भारत के चित्रकारी के साक्ष्‍य मिले है यह दोनों स्‍थान किस राज्‍य में है- महाराष्‍ट्र   
 




GS ONE LINER QUESTION FOR SSC CGL & MTS EXAM 2017 GS ONE LINER QUESTION FOR SSC CGL & MTS EXAM 2017 Reviewed by TEAM 1 on March 17, 2017 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.