Recent Post

करेंट अफेयर्स

(1) फॉर्च्‍यन ने विश्‍व के महानतम 50 लीडर्स की सूची जारी की-
भारत के संदर्भ में-
क- एसबीआई प्रमुख अरूंधति भट्टाचार्य को 26वॉं स्‍थान मिला है।
ख- लास्‍ट माइल हैल्‍थ के संस्‍थापक और सीईओ राज पंजाबी को 28वॉं स्‍थान मिला है।

विश्‍व के संदर्भ में-
क- थियो एपस्‍टीन को प्रथम स्‍थान मिला है। ये शिकागों के क्‍लब बेसबाल संचालन के अध्‍यक्ष है।
ख- जैक मा को दूसरा स्‍थान मिला है। ये अलीबाबा के कार्यकारी अध्‍यक्ष है।
ग- पोप फ्रोंसिस





(2) बेगलूरू में भारत का पहला वर्टिकल बगीचा खोला गया

(3) पेट्रोलियम मंत्रालय ने MOPNGSEVA का शुभारंभ किया।

(4) 33वें इंडिया कारपेट एक्‍सपो का उद्घाटन केंद्रीय कपडा मंत्री द्वारा किया जायगा । 27 मार्च से 30 मार्च तक दिल्‍ली के प्रगति मैदान में किया जायगा।

(5) वैकेया नायडू ने फोटाेग्राफर रघु राय काे अचीवमेंट अवार्ड से सम्‍मानित किया गया।


करेंट अफेयर्स करेंट अफेयर्स Reviewed by TEAM 1 on March 26, 2017 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.