Recent Post

COMPUTER QUIZ FOR UPPCL AND UPSI EXAM

इस पोस्‍ट में कंप्‍यूटर से संबंधित प्रश्‍न पोस्‍ट किये जा रहे है। यूपीसीएल में प्रथम प्रश्‍न पत्र कंप्‍यूटर भाषा का होगा जिसे उत्‍तीर्ण करना अनिवार्य है। इस पोस्‍ट को पढे और अपने सुझाव और जो जानकारी चाहिए उसे कमेंट बाक्‍स में जरूर पोस्‍ट करे 







1. ------ के अलावा सभी उच्‍चकोटि के डोमेन हैं
a. com 
b. mil
c. army
d. org

2. एक प्‍लास्‍टिक पैड के नीचे स्‍िवच से जुड़ने वाला एक इनपुट डिवाइस जिसे निम्‍न में से किस चिंह के साथ समझाया जा सकता है। 
a.पंच्‍ड कार्ड 
b.टच पैड 
c.पंच्‍ड पेपर टेप 
d.उपर्युक्‍त में से कोई नहीे

3. विडियो फाइल का एक्‍सटेंशन है 
a..3gp
b..jpg
c..jpeg
d.इनमें से कोई नहीं 

4. कौन सा मेन्‍यू किसी विशिष्‍ट प्रोगाम की सम्‍पूर्ण जानकारी देता है
a.टूल्‍स 
b.सर्च 
c.हेल्‍प 
d.इनमें से कोई नहीं 

5. FLASH  है
a.रोम 
b.साफ्टवेयर 
c.हार्डवेयर 
d.इनमें से कोई नहीं 

6. किस प्रकार की स्‍टोरेज डिवाइस को एक स्‍थान से दूसरे स्‍थान पर ले जाना सम्‍भव है
a.हार्डडिस्‍क
b.सिस्‍टम कैबिनेट 
c.फ्लापी डिस्‍क 
d.मेन मेमोरी 

7. रियूजेबल ऑप्टिकल स्‍टोरेज समान है
a.RW 
b.ROM 
c.DVD
d.CD

8. UNDO  का शार्टकट है 
a.Ctrl + X 
b.Ctrl + C 
c.Ctrl + Z 
d.इनमें से कोई नहीं 

9. कम्‍प्‍यूटर का भाग है 
a.सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट 
b.मैमोरी 
c.इनपुट व आउटपुट 
d.उपर्युक्‍त सभी 

10. पर्सनल कम्‍पयूटर की सिस्‍टम यूनिट में निश्‍चित रूप से नहीं पाये जाते है
a.माइक्रोप्रोसेसर 
b.डिस्‍क कंट्रोलर 
c.सीरियल इंटरफेस
d.मॉडेम 

अंग्रेजी भाषा की क्‍विज के लिये क्‍लिक यहॉ करे- ENLGLISH QUIZ 

11. निम्‍न में से किस ऑपशन का प्रयोग करे किसी ऑब्‍जेक्‍ट के रंग को उसके पुराने रंग में बदला जा सकता है। 
a.टेम्‍पलेट 
b.ऑटो-मैटिक 
c.पैटर्न 
d.फिल कलर 

12. डेसीमल नम्‍बर का आधार क्‍या है
a.16
b.10
c.8
d.6

13. पर्सनल कंप्‍यूटर उद्योग किसके द्वारा प्रारंभ किया गया था
a.IBM
b.APPLE
c.COMPAQ
d.HCL

14. एक नयी एक्‍सेल वर्कबुक में कितनी शीट होती है 
a.2
b.3
c.4
d.5

15. स्‍लाइड मास्‍टर में फुटर किस भाग में दिखाई देता है
a.पेज के बाय तरफ 
b.पेज के बीच में 
c.पेज के ऊपरी ओर 
d.पेज के नीचे तरफ  

ANSWER SHEET   
 





11ण्‍
1.c
2.d           
3.a           
4.c
5.b
6.c
7.a
8.c
9.d
10.d
11.b
12.b
13.a
14.b
15.d






ैैै
COMPUTER QUIZ FOR UPPCL AND UPSI EXAM COMPUTER QUIZ FOR UPPCL AND UPSI EXAM Reviewed by TEAM 1 on January 01, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.