Recent Post

Tricky Gs

ट्रिकी जीएस की यह दूसरी श्रंखला है इसमें हम एक बार फिर कुछ ट्रिक्‍स के माध्‍यम से प्रश्‍नों के जवाबों को याद करने की कोशिश करेंगे।
पहली ट्रिक:- ''लखनऊ के 16 होम में 19 रौल जाल बिछाकर, हंटर कोमिटा का खिलाफ किया''
1916- लखनऊ अधिवेशन   (होम) होमरूल लीग की स्‍थापना
1919- (रॉल) रॉलेट एक्‍ट    (जाल) जालियां वाला बाग हत्‍या कांड
                                       (हंटर) हटर कमेटी
                                       (खिलाफ) खिलाफत आंदोलन




दूसरी ट्रिक:- ''20 सहयोगी 22 चोर अ आ को स्‍थगित बोल, 23 पार्टी को 24 एचआइआरए तौल''
1920- (सहयोग) असहयोग आंदोलन
1922- (चोर) चोरी-चौरा कांड
अ आ- असहयोग आंदोलन स्‍थगित किया
1923-(पार्टी) स्‍वराज पार्टी की नाम
1924-(एचआइआरए)  हिंदुस्‍तान रिपब्‍िलक एसोसिएसन की स्‍थापना

तीसरी ट्रिक:- ''बक मई बक नाइ लाम''  (कांग्रेस के कुछ अधिवेशन)

ब- बम्‍बई (1885)
क-कलकत्‍ता (1886)
म-मद्रास (1887)
इ-इलाहाबाद (1888)
ब-बम्‍बई(1889)
क-कलकत्‍ता (1890)
ना-नागपुर (1891)
इ- इलाहाबाद (1892)
ला-लाहौर (1893)
म-मद्रास (1894)


चौथी ट्रिक:- आउद्दीन के चार सिपहसलार "ANUJ''
A-अंगत खान
N-नुसरत खॉं
U-उलूग खॉं
J- जफर खॉं


पॉचवी ट्रिक- फिरोज तुगलक द्वारा वसूला जाने वाला 4 कर :- ''खूज खाज''
खु- खुम्‍स (लूट का माल )
ज- जजिया
खा- खराज(लगान)
ज-जकात



एेसे ही कुछ ट्रिक्‍स आगे भी पोस्‍ट की जायेगी।
धन्‍यवाद
हमारे फेसबुक पेज से जुडने के लिये लाइक करे हमारा फेसबुक पेज
SSC POINT



Tricky Gs Tricky Gs Reviewed by TEAM 1 on November 03, 2016 Rating: 5
Powered by Blogger.