Recent Post

UPSSSC JA/STENO IMAGINARY INTERVIEW

      यूपीएसएसएससी की परीक्षाओं में साक्षात्‍कार महत्‍वपूर्ण रोल अदा करता है। स्‍टेनोग्राफर, जूनियर असिसटेंट की परीक्षाओं के लिए साक्षात्‍कार के 25 अंक निर्धारित किये गये है। ये 25 अंक अंतिम चयन के लिये महत्‍वपूर्ण है। 
हम सभी जानते है कि साक्षात्‍कार में व्‍यक्‍तित्‍व व ज्ञान दोनों का परीक्षण किया जाता है और व्‍यक्‍तित्‍व का निर्माण्‍ा एक या दो दिन की तैयारी से नहींं हो जाता है। इसी को ध्‍यान में रखते हुए हमने काल्‍पनिक साक्षात्‍कार की सीरीज बनायी है जिसका पहला पोस्‍ट प्रकाशित होने जा रहा है। 
हम सभी जानते है कि यूपी स्‍टेनोग्राफर/जूनियर असिसटेंट की परीक्षा तीन चरणों में संपन्‍न होगी-

पहला चरण- लिखित परीक्षा 
दूसरा चरण- स्‍क्‍िल टेस्‍ट 
तृतीय चरण- साक्षात्‍कार 

स्‍टेनोग्राफर परीक्षा के दो चरण पूर्ण हो चुके है जबकि जूनियर असिसटेंट की भी दो चरण पूर्ण हो चुके है सिर्फ परिणाम आना शेष है। 

आज जिनका साक्षात्‍कार है उस परीक्षार्थी का नाम रमेश कुमार (काल्‍पनिक नाम) है। नीचे उसका परिचय दिया जा रहा है- 
नाम- रमेश कुमार 
चयनित पद- स्‍टेनोग्राफर 
पिता का नाम- श्री कमलेश कुमार 
माता का नाम- श्रीमती कमला देवी 
मूल निवासी- जनपद कौशाम्‍बी 
शैक्षणिक योग्‍यता:- हाईस्‍कूल (2006)- 67%
                            इंटरमीडिएट (2008)- 70%
                            बी.ए.-(2011)- 55%

श्रीमान रमेश कुमार जी का नाम पुकारा जाता है और वह साक्षात्‍कार पैनल से अंदर आने की अनुमति मांगते है। इसके बाद रमेश कुमार जी उन सभी का अभिवादन करते है।साक्षात्‍कार पैनल में कुल तीन सदस्‍य है। उनमें से प्रमुख उनको बैठने को कहते है। रमेश कुमार जी उनको धन्‍यवाद देते है।

प्रश्‍न 1 ( हेड पैनलिस्‍ट) :- आप अपना रोलनंबर बताइये?
उत्‍तर:-

प्रश्‍न 2 (हेड पैनलिस्‍ट):- इंटरमीडिएट में विषय कौन-कौन से थे और किस वर्ष उर्त्‍तीण किया?
उत्‍तर:- 

प्रश्‍न 3 (दूसरा पैनलिस्‍ट):-  अाप अपने जनपद की ऐतहासिक पृष्‍ठभूमि के बारे मेे हमे अवगत कराये?
उत्‍तर:- 

प्रश्‍न 4:- (तीसरा पैनलिस्‍ट):- आपके जनपद के जिलाधिकारी का क्‍या नाम है?
उत्‍तर:- 

प्रश्‍न 5:- (तीसरा पैनलिस्‍ट):- सिलिकान वैली कहां पर स्‍थित है?
उत्‍तर:- 

प्रश्‍न 6:- (तीसरा पैनलिस्‍ट):- उत्‍तर प्रदेश की तीन योजनाओं के नाम बताओं जो महिला सशक्‍तिकरण के लिये चलायी गयी हो?
उत्‍तर:- 

प्रश्‍न 7:- (हेड पैनलिस्‍ट):- अच्‍छा आपने इतिहास विषय से स्‍नातक किया हुआ है। ये बताइये कि अंग्रेजो को भारत में शासन करने की वास्‍तविक शक्‍त्‍िा किस युद्ध के पश्‍चात प्राप्‍त हुुई?
 प्‍लासी का युद्ध या बक्‍सर का युद्ध
उत्‍तर:- 

इसके पश्‍चात हेड पैनलिस्‍ट अन्‍य दो पैनलिस्‍ट से चर्चा करते है । इसके बाद रमेश कुमार जी को जाने के लिए कहते है। रमेश कुमार जी उनको धन्‍यवाद देते है। उन्‍हे अच्‍छे परिणाम की उम्‍मीद है।

                                                       



परीक्षार्थियों आपको कैसे लगा ये काल्‍पनिक इंटरव्‍यू आप अपनी राय और सुझाव अवश्‍य कमेंट बाक्‍स में दे। 

UPSSSC JA/STENO IMAGINARY INTERVIEW UPSSSC JA/STENO IMAGINARY INTERVIEW Reviewed by TEAM 1 on October 02, 2016 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.