इस अंक में अक्टूबर माह के कुछ करेंट अफेयर्स पोस्ट किये जा रहे है। इससे संबधित अन्य पोस्ट पढने के लिये इस पोस्ट के labels में Current affairs पर क्लिक करे या फिर होमपेज पर जाये।
- भारत के किस खिलाड़ी ने 2 अक्टूबर, 2016 को कोरिया ओपेन जीता- गगनजीत भुल्लर
- किस भारतीय कंपनी और डसाल्ट एविएशन ने संयुक्त उद्यम स्थापित करने के लिए समझाैते परे हस्ताक्षर किये है- रिलायंस इंफ्रास्ट्रकचर लिमटेड़
- भारतीय मूल की दक्षिण अफ्रीकी छात्रा ने गूगल साइंस पुरूस्कार 2016 जीता- कियारा र्निघिन
- कर्स्टी कलजुलैद किस देश की अगली राष्ट्रपति चुनी गयी है- एस्टोनिया
- किस मंत्रालय ने स्पाइस (SPICE) की शुरूआत की है- कारपोरेट मामलों के मंत्रालय (स्पाइस का पूरा नाम सिम्फलीफाइड परफॉर्मा फार इकॉर्पोटिंग ए कंपनी एलेक्ट्रोनिकली है)
- कौन सा बैंक यांगून में शाखा खोलने वाला पहला घरेलू बैंक बना है- एसबीआई
- नेशनल मिशन आन बायोइकोनॉमी किस राज्य में शुरू हुआ है- मेघालय
- किस हाथी शोधकर्ता को फ्रांस द्वारा नाइट की पदवी से सम्मानित किया गया है- प्रज्ना चौटा
- कौन सी लघु फिल्म स्वच्छ भारत शार्ट फिल्म फेस्टीवल हेतु सर्वश्रेष्ठ फिल्म चुनी गयी है- मुर्गा (इसका र्निदेशन कात्यायन शिवपूरी ने किया है)
- गुजरात के अलावा कौन सा राज्य अन्य शहरी क्षेत्रों में खुले शौच से मुक्त होने वाला पहला राज्य बना है- आंध्र पदेश
- किस देश की सरकार और वामपंथी फार्क के बीच शांति समझौते को मतदाताओं ने खारिज कर दिया- कोलंबिया
- किस देश के क्राउन प्रिंस गणतंत्र दिवस 2017 के मुख्य अतिथि होगे- आबूधाबी (शेख मोहम्मद बिन जायद अल नहयान)
- किसने 2 अक्टूबर 2016 को मलेशियन ग्रां पि फार्मूला रेस जीता है- डेनिपल रिकार्डो
- 2 अक्टूबर 2016 को विशेषकर हाकर जोन किस शहर में शुरू हुआ है- हैदराबाद
- ओकतोनो सिक्रीमारिया नामित 'पिका' की नई प्रजाति की खोज किस राज्य में हुई- सिक्किम
- किस राज्य की सरकार ने सीनियर सीटीजन पालिसी 2016 शुरू की है- ओडिसा ( 1 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय बुजुर्ग दिवस मनाया जाता है)
- हाल ही में भारतीय वनस्पति सर्वेक्षण द्वारा जारी अधिक संख्या मे फूलो के पौध्ो है- तमिलनाडु
- किन्होने पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के रूप में कार्यभार संभाला है- राजीव शर्मा
- किस राज्य की पुलिस ने वरिष्ठ नागरिको के लिए मोबाइल एप शुरू किया है- दिल्ल्ाी
- आइडीएस के तहत कितने करोड के कालेधन का खुलासा हुआ है- 65250 करोड
- किस टीम ने 56वें राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में समग्र खिताब जीता- सर्विसेज
- अण्डर 18 जूनियर एशिया कप 2016 किसने जीता - भारत ने बांगलादेश को हराकर
CURRENT AFFAIRS IN HINDI
Reviewed by TEAM 1
on
October 04, 2016
Rating:
No comments: