प्रिय पाठको, इस अंक में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही कुछ प्रमुख योजनाओं पर प्रकाश डालेगे। अभी तक आयोग ने कई पदों का साक्षाात्कार संपन्न करा चुका है और विभिन्न्ा परीक्षार्थियो के अनुभवो पर यह निष्कर्ष निकाला गया है कि आयोग ने अधिकतर महिलाओं से संबंधित योजनाओं पर ज्यादा प्रश्न पूछे है। इसी लिये हम इस अंक में महिलाओं से संबधित योजनाओं पर ज्यादा चर्चा करेंगे।
अाप अपनी राय एवं सुझाव कमेंट बाक्स में दे सकते है।
समाजवादी सरकार की कुछ प्रमुख योजनाएं:-
- समाजवादी पेंशन योजना
- विधवा पेंशन योजना
- वृद्धावस्था पेंशन योजना
- लोहिया आवास योजना
- कन्या विद्याधन योजना
- आशा ज्योति योजना
- रानीलक्ष्मी बाई महिला सम्मान योजना
- आशीर्वाद योजना
- कौशल विकास मिशन
महिलाओं की सुरक्षा, शिक्षा एवं सम्मान हेतु चलायी गयी कुछ योजनाओं का विवरण निम्न प्रकार है।
आशा ज्योति केंद्र:- उत्तर प्रदेश में महिलाओं को आर्थिक मजबूती देने के लिए सरकार ने महिला सशशक्तिकरण के तहत सभी योजनाओं को केंद्रीयकृत रूप दिया है। प्रदेश सरकार ने प्रथम सरण में 11 जिलों- आगरा, बरेली, मेरठ, कानपुर, कन्नौज, जीबीनगर, गाजियाबाद, गोरखपुर और वाराणसी में 'आशा ज्योति केंद्र' स्थापित किये गये है। इन केंद्रो को महिला सशक्तिकरण के लिए 'ब्रांड नेम' के रूप मे विकसित किया जा रहा है। आशा ज्योति केंद्र पर महिलाओं को एक छत के नीचे सभी विभागों की सुविधाये एक साथ मिल रही है। यहॉं पर चिकित्सा सुविधा, बैंकिंग सुविधा व प्रशिक्षण हब स्थापित किया जा रहा है।
रानी लक्ष्मीबाई महिला सम्मान कोष- राज्य सरकार ने एसिड अटैक एवं अन्य जघन्य अपराधों से पीड़ित बालिकाओं-महिलाओं को आर्थिक तथा चिकित्सीय सहायता उपलब्ध कराने के लिए इस कोष की स्थापना की गयी है।
आशीर्वाद योजना- इस योजना के तहत छात्राओं को 20-20 हजार रूपये की एफडी व साइकिल बाटी गयी है।
कन्या विद्या धन योजना- इसके तहत पात्र छात्राओं को एकमुश्त 30 हजार रूपये की आर्थिक मदद की जा रही है।
अल्पसंख्यक बेटियों के लिए शादी का अनुदान:- इसके तहत इस समुदाय के बेटियों को शादी के लिये 20 हजार रूपये का अनुदान दिया जा रहा है1 सरकारन ने इस योजना का बजट 1.5 करोड़ से बढ़ाकर 82.45 करोड़ रूपये कर दिया है। प्रदेश सरकार ने अनुदान देने के नियमों को संशोधित कर शहरी क्षेत्र में वार्षिक आय 56460 रूपये व ग्रामीण क्षेत्र में 46080 रूपये आय सीमा तय की गयी है।
कौशल विकास मिशन- इस मिशन के जरिये युवाओं के साथ महिलाओं को नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 14 वर्ष से 35 वर्ष की आयु की महिलाओं को विभिन्न व्यवसायों में दक्षता प्रदान करने के लिये यह योजना चलाई जा रही है।
अन्य कुछ महव्पूर्ण योजनाये:-
- निराश्रित महिलाओं को दी जाने वाली पेंशन हेतु पूर्व निर्धारित वार्षिक आय की सीमा में बढ़ोतरी की गयी है। इस योजना का लाभ अब उन निराश्रित महिलाओं को भी मिलेगा जिनकी सालाना आय ग्रामीण क्षेत्र में 46080 रूपये तथा शहरी क्षेत्र में 56649 रूपये होगी। इसमें महिलाओं की पेंशन 300 रूपये से बढ़ाकर 500 रूपये कर दी गयी है।
- समाजवादी पेंशन योजना के तहत परिवार की महिला मुखिया के खाते में सीधा पैसा देकर उन्हे आर्थिक रूप से मजबूत करने का प्रयास किया जा रहा है। इस योजना के तहत 500 रूपये प्रतिमाह खाते में भेजा जा रहा है।
डायल 181- यह आशा ज्योति महिला का हेल्पलाइन नंबर है। इसके द्वारा पीडित महिलाओं को 24 घंटे नि:शुल्क परामर्श दिया जाता है।
डायल 1090- वीमेन पावर हेल्पलाइन नंबर है। यह महिला उत्पीड़न रोकने के लिये प्रारंभ की गयी है।
डायल 1098- यह चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर है।
डायल 102- यह समाजावादी एंबुलेंस का हेल्पलाइन नंबर है।
डायल 108- यह नेशनल एंबुलेस सेवा का नंबर है।
यूपी - 100 योजना:- उत्त्र प्रदेश के 22 करोड़ नागरिकों को त्वरित एवं एकीकृत आपातकालीन सुविधा प्रदान करने के लिये प्रदेश सरकार ने यूपी -100 योजना का आरम्भ किया है।
हमे आशा है आपको यह जानकारी रूचिकर लगी होगी। अपनी जानकारी अवश्य शेयर करे
धन्यवाद
AUTHOR'S PROFILE
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिला सुरक्षा, शिक्षा एवं सम्मान के लिए चलाई जा रही कुछ प्रमुख योजनाएं
Reviewed by TEAM 1
on
October 11, 2016
Rating:
No comments: