Recent Post

सौ साल बाद भारतीय बैरिस्टर बहाल

भारत की आजादी जकी पैरवी के कारन ब्रिटेन की अग्रणी लॉ सोसाइटी से निकाले जाने के सौ साल बाद भारतीय बैरिस्टर और राष्ट्रवादी नेता श्याम जी कृष्ण वर्मा को मरणोपरांत फिर बहाल किया गया है।
ज्ञातव्य हो की 1909 में अनुचित बर्ताव के लिए लन्दन के "द ऑनरेबल सोसाइटी ऑफ़ द इनर टेम्पल" से उन्हें निकाल दिया गया था।

इम्पोर्टेन्ट क्वेश्चन जो  प्रतियोगी परिक्षाओ में पूछे जा सकते है-
1:-इन्होने उत्तरी लंदन के हिगगेट में इंडिया हाउस की स्थापना की थी और ये इंडियन होमरूल सोसाइटी के संस्थापक थे।
2:-1884 में बार में बुलाये जाने वाले प्रथम भारतीय थे।

**इनका जन्म गुजरात के कच्छ जिले के मांडवी ग्राम में चार अक्टूबर 1857 हुआ था
और मृत्यु 1930 में जिनेवा में हुई।
********************************************************************

सौ साल बाद भारतीय बैरिस्टर बहाल सौ साल बाद भारतीय बैरिस्टर बहाल Reviewed by TEAM 1 on November 14, 2015 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.