झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC)-सहायक प्रतियोगिता प्राम्भिक परीक्षा -2014
का सामान्य अध्ययन भाग का हल -भाग-2
16-पंजाब की राजधानी है-चंडीगढ़
17-मानसून के प्रारंभ में बोई जाने वाली फसल है-खरीब
18-किस गृह के प्राक्रतिक उपग्रह सबसे ज्यादा है-वृहस्पति
19-पोटाशियम नाइट्रेट का प्रयोग होता है-उर्वरक
20-किसको संगणक का ह्रदय कहा जाता है-मिक्रोप्रोसेसेर
21-कौन ऑनलाइन शोपिंग पोर्टल नहीं है-मोजिला फिरेफोक्स
22-हिरा अपररूप है-कार्बन का
23-150gb डाटा सरंक्षित करने के लिए सबसे उपयुक्त डिवाइस है-500GB
24-एक सोफ्टवेयर की मदद का उपयोग के लिए प्रयुक्त कुंजी है-F1
25-2014 में स्वछ भारत अभियान की शुरुआत कंहा से हुई थी-राजघाट
26-विंडो-8किस का उत्पाद है-माइक्रोसॉफ्ट
27-आईपीएल 15 का उप विजेता-चेन्नई सुपर किंग्स
28-झारखण्ड का निर्माण हुआ-2000
29-जस्तिकृत लोहे पर परत चढ़ाई जाती है-जस्ता
30-कौन सूर्य के प्रकाश को वापस अधिक मात्रा में भेजता है-नई बर्फ से ढकी जमीन
JSSC ASSISTAINT PRE- GS PART-2 SOLVE
Reviewed by TEAM 1
on
September 03, 2015
Rating:
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments: