विज्ञान प्रश्नोत्तरी #१२
1:-मानव शरीर का तापक्रम-
अ-न ही जाड़ो में घटता है और न ही गर्मियों में बढ़ता है
ब-जाड़ो में घटता है
स-गर्मियों में बढ़ता है
द-जाड़ो में बढ़ता ह
2:-रोगियों के दांत देखने में दन्त-चिकित्सको द्वारा प्रयुक्त दर्पण होता है
अ-अवतल
ब-उत्तल
स-समतल
द-इनमे से कोई नही
3:-निम्न में कौन सा पादप हर्मोन है-
अ-इन्सुलिन
ब-एस्ट्रोजन
स-थय्रोक्सिन
द-सय्तोकायनॆन
4:-पेड़-पौधों में जायलेम मुख्यत: जिम्मेदार है-
अ-आहार वहन
ब-एमिनो एसिड वहन के लिए
स-जल वहन के लिए
द-ऑक्सीजन वहन के लिए।
5:-निम्न प्रजातियों में कौन सी दांत वाली व्हेलो में विशालतम है
अ-फिन्बैक व्हेल
ब-ब्लू व्हेल
स-स्पर्म व्हेल
द-हंपबैक व्हेल
6:-भारत में गिद्धो की कमी का मुख्य कारन है-
अ-वायरस संक्रमण
ब-बैक्टीरिया संक्रमण
स-जानवरों में दर्द निवारक होना
द-जानवरों को एस्ट्रोजेन इंजेक्शन देना
7:-सिगरेट के धुएं में मुख्य प्रदूषक है
अ-कार्बन मोनो ऑक्साइड व् डाई ओक्सिसिन
ब-कार्बन मोनो ऑक्साइड व निकोटीन
स-कार्बन मोनो ऑक्साइड व बेंजीन
द-कार्बन डाई ऑक्साइड व निकोटीन
8:-पाइर्हिलियोमीटर का प्रयोग किसके नापने में होता है-
अ-सन स्पॉट की
ब-सोलर रेदिएशान
स-हवा ताप
द-पौधों के ताप स
1-अ, 2-अ, 3-द , 4-स, 5-स, 6-स, 7-स, 8-ब
thanks
Have a nice day!!!
No comments: