Recent Post

SCIENCE QUIZ FOR SSC EXAM

मूल मात्रक ऍवँ व्युत्पन्न मात्रक, मापक यन्त्र पर आधारित प्रश्न

(1) शक्ति का मात्रक है:- वाट।

(2) 'डाबसन' ईकाई का प्रयोग किया जाता है- ओजोन परत की मोटाई नापने मे।

(3) पारसेक मात्रक है- दूरी

(4) नाँट है:- जहाज की चाल की माप

(5) नाटिकल मील है- नौसँचालन मे प्रयुक्त दूरी की ईकाई

(6) आँगस्ट्राम - प्रकाश की तरँगदैघ्य की ईकाई

(7) प्रकाश वर्ष है- दूरी मापन की ईकाई

(8) त्वरण का मात्रक- मीर/ सेकण्ड^2

(9) बल- न्यूटन ,डाइन

(10)कार्य का मात्रक - जूल

(11) आवेग का मात्रक- न्यूटन•सेकणड

(12) दाब का मात्रक - पास्कल

(13) अश्वशक्ती है- शक्ति की ईकाई

(14) सेल्सियस है- ताप की ईकाई

(15) 1किग्रा/ सेमी^2 बराबर हौ- 1.0 बार के

(16) 1 माइक्रान बराबर है :- 10^-6 मीटर

(17)लम्बाई की न्यूनतम इकाई है- फर्मीमीटर

(18) 1 नैनोमीटर है- 10^-7 मीटर

(19) टैकियान से तात्पर्य है- प्रकाश की गति से
तीव्र गति वाले कण

(20) रेडियम की खोज- मैडम क्यूरी

(21) पेँसिलीन की खोज- अलेक्जेण्डर फ्लेमिँग

(22) x-rays की खोज- w rontozon

(23)चेचक - ऍडवर्ड जेनर

(24) फैदोमीटर- समुद्र की गहराई

(25) हाइग्रोमीटर- वायुमण्डल की आद्रता

(26) काब्युरेट - आन्तरिक दहन इँजन

(27) सीस्मोमीटर- भूकम्पमापी

(28) RHगुणक सम्बन्धित है- रक्त से

(29)स्वस्थय  मनुष्य के शरीर का तापमान होता है- 37°©

(30) पाइरोमीटर- उच्च तापमान मापने मे

(31) वह थर्मामीटर जो 2000°C मापने हेतु उपयुक्त हो- पाइरोमीटर

(32) ऍनोमीटर- वायु की चाल

(33) अमीटर - विद्युत धारा

(34) टैकियोमीटर- वायुयान ऍव मोटर की गति का मापन

(35) ओम है- विद्युत प्रतिरोध की ईकाई

(36)मैनोमीटर से मापा जाता है- गैसो का दाब

(37) बैरोमीटर- वायुमण्डलीय दाब

(38) स्प्रिँग तुला से मापा जाता है- भार

(39) स्टेथोस्कोप - हृदय की ध्वनि सुनने के लिये

(40) स्फिग्नोमैनोमीटर- रक्तचाप मापने के लिये

(41) कैरेटोमीटर है- सोने की शुद्धता पता लगाने के लिये

(42) लक्स मीटर- प्रकाश की तीव्रता

(43) रडार का प्रयोग- रेडियो तरँगो द्वारा वस्तुए की उपस्थति और स्थिति पता करने मे

(44) पृष्ठ तनाव का मात्रक -न्यूचन/ मीटर

(45) विशिष्ट आवेश का मात्रक - कूलाम/ किग्रा

(46) विद्युत वाहक बल की ईकाई- जूल/ कूलाम

(47) ज्योति तीव्रता की ईकाई- कैण्डेला

(48) ज्योति फल्कस की ईकाई- ल्यूमेन

(49) ज्योति दक्षता की ईकाई- ल्यूमेन/ वाट

(50) घनकोण की ईकाई है- रेडियन

ANURAG SINGH

Thanks guys

SCIENCE QUIZ FOR SSC EXAM SCIENCE QUIZ FOR SSC EXAM Reviewed by TEAM 1 on April 21, 2015 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.