1:-निम्नलिखित मे से किस अधिनियम के तहत भारतीय विधान परिषद को बजट पर बहस करने की शक्ति प्राप्त हुयी?
(A) भारतीय परिषद अधिनियम ,1861
(B) भारतीय परिषद अधिनियम,1892
(C) भारतीय परिषद अधिनियम, 1909
(D) भारतीय शासन अधिनियम, 1919
2:- भारत के किस वायसराय ने " विभागीय प्रणाली" की शुरूआत की?
(A) लार्ड डलहौजी
(B) लार्ड रिपन
(C) लार्ड कैनिँग
(D) लार्ड लिटन
3:-भारत मे मन्त्रीमण्डलीय व्यवस्था के जन्मदाता कौन है?
(A) लार्ड कैनिँग
(B) लार्ड वेलेजली
(C)लार्ड डफरिन
(D)लार्ड कर्जन
4:-भारत के गवर्नर जनरल को अध्यादेश जारी करने की शक्ति किस अधिनियम के तहत प्राप्त हुयी थी?
(A) भारत परिषद अधिनियम ,1861
(B) भारत सरकार अधिनियम ,1858
(C) पिट्स इण्डिया ऎक्ट,1784
(D) भारत परिषद अधिनियम ,1892
5:-किस अधिनियम के द्वारा प्रान्तीय विधायिका का तथा देश के शासन का विकेन्द्रीकरण का प्रारम्भ हुआ?
(A) भारत सरकार अधिनियम 1858
(B) भारत सरकार अधिनियम 1861
(C) भारत परिषद अधिनियम,1892
(D) इनमे से कोई नही
6:-किस अधिनियम द्वारा भारत मे अँशतः सॅसदीय व्यवस्था का प्रारम्भ हुआ?
(A) भाऱत पऱिषद अधिनियम ,1892
(B) भारत परिषद अधिनियम,1861
(C) मार्ले मिण्टो,1909
(D) रेग्यूलेटिग ऍक्ट 1773
7:- मार्लेमिण्टो अधिनियम 1909 किसकी रिपोर्ट पर पारित हुआ था?
(A) सर अरूण्डेल समिति
(B) लार्ड नाथ समिति
(C) लार्ड मैकाले समिति
(D) प्रिल चाल्स समिति
8:- किस अधिनियम के तहत भारतीय सदस्यो को विधानपरिषद मे पूरक प्रॆश्न पूछने का अधिकार दिया गया?
(A) मार्ले मिण्टो अधिनियम,1909
(B) भारत सरकार अधिनियम,1892
(C) मोन्टेग्यू-चेम्सफोर्ड अधिनियम,1919
(D) 1833 का चार्टर ऍक्ट
9:-पहली बार मुस्लिम समुदाय के लिये पृथक प्रतिनिधित्व मण्डल का उपबन्ध किया गया,किस अधिनियम के तहत-
(A)भारत सरकार अधिनियम,1935
(B)मोन्टेग्यूचेम्सफोर्ड,1919
(C) मार्ले मिण्टो अधिनियम,1909
(D) 1858 का मैग्नाकार्टा
10:-किस अधिनियम मे सर्वप्रॆथम " उत्तरदायी शासन" शब्द का प्रयोग किया गया?
(A) भारत शासन अधिनियम 1919
(B) मार्ले मिण्टो ,1909
(C) पिट्स इण्डिया ऎक्ट 1784
(D)भारत शासन अधिनियम 1892
Solution
1-B
2-c
3-A
4-A
5-B
6-A
7-A
8-A
9-C
10-A
Anurag singh
No comments: